-टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए थे। पहली तिमाही में घाटे के बाद भी कंपनी के शेयर डिमांड में नजर आए। ब्रोकरेज नुवामा ने अपने 12 महीने के टारगेट प्राइस को पहले के 2,000 रुपये से थोड़ा बढ़ाकर 2,020 रुपये कर दिया है
Tata communications share price: बीते कारोबारी हफ्ते के दौरान टाटा की कंपनी-टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए थे। पहली तिमाही में घाटे के बाद कंपनी के शेयर डिमांड में नजर आए। हालांकि, इस कंपनी के शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इस शेयर के लिए ‘खरीदें’ रेटिंग बरकरार रखी है। इसके साथ ही शेयर का टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है।
क्या है टारगेट प्राइस
नुवामा ने डिजिटल सेगमेंट में लंबी अवधि की विकास संभावनाओं का हवाला देते हुए अपने 12 महीने के टारगेट प्राइस को पहले के 2,000 रुपये से थोड़ा बढ़ाकर 2,020 रुपये कर दिया है। नुवामा ने कहा- हम टाटा कम्युनिकेशंस को एक रोमांचक कंपनी के रूप में देखते हैं, जो टेलीकॉम सेक्टर की स्थिरता और आईटी सर्विस सेक्टर की विकास क्षमता, दोनों ही क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदान करती है। बता दें कि अभी टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर 1,764.45 रुपये पर हैं। इस शेयर के 52 हफ्ते का हाई 2,175 रुपये है। इस लिहाज से शेयर का टारगेट प्राइस अब भी थोड़ा कम है।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 43 प्रतिशत घटकर 190.14 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 332.93 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 6.5 प्रतिशत बढ़कर 5,959.85 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,592.32 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही में डेटा सेवाओं से कंपनी की आमदनी लगभग 9.5 प्रतिशत बढ़कर 5,151.72 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी के सीईओ ने क्या कहा?
टाटा कम्युनिकेशंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ए एस लक्ष्मीनारायणन ने कहा कि समूचे उद्योग में जारी व्यापक आर्थिक चुनौतियों और निरंतर दबाव के बावजूद, हमने जून तिमाही में स्थिर प्रदर्शन किया है, जिसमें हमारी ऑर्डर बुक में दो अंक की स्वस्थ वृद्धि और मार्जिन में मामूली वृद्धि हुई है।