पंजाब से आम आदमी पार्टी की विधायक अनमोल गगन मान ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने इस फैसले के बारे में जानकारी दी। गायिका से नेत्री बनी अनमोल गगन मान पंजाब की खरड़ सीट से विधायक हैं।
पंजाब से आम आदमी पार्टी की विधायक अनमोल गगन मान ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने इस फैसले के बारे में जानकारी दी। गायिका से नेत्री बनी अनमोल गगन मान पंजाब की खरड़ सीट से विधायक हैं। उन्होंने अपने इस्तीफे को विधानसभा अध्यक्ष के पास भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में हुर्रियत के नेता रहे पूर्व अलगाववादी बिलाल गनी लोन ने कश्मीरी युवाओं को सलाह दी है कि उन्हें भारत में अपनी जगह खोजनी चाहिए।
देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ…
पंजाब: AAP विधायक अनमोल गगन मान ने इस्तीफा दिया, राजनीति छोड़ने का फैसला
पंजाब में खरड़ विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की विधायक अनमोल गगन मान ने एक चौकानें वाला फैसला लेते हुए आज विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। उन्होंने अपना इस्तीफा पंजाब विधानसभा स्पीकर को भेज दिया है। अगर उनका इस्तीफा स्वीकार हुआ तो पंजाब में एक और उप-चुनाव होगा। पढ़ें पूरी खबर..
हुर्रियत का मतलब नहीं, भारत में जगह बनाएं; पूर्व अलगाववादी की कश्मीरियों को सलाह
जम्मू-कश्मीर में मुख्य धारा की राजनीति में शामिल हुए तमाम अलगाववादी नेता अब राज्य के युवाओं के भी हुर्रियत प्रेम से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। पूर्व अलगाववादी नेता बिलाल गनी लोन ने भी हुर्रियत को मौजूदा समय में पूरी तरह से अप्रासंगिक बताया। इतना ही नहीं उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हिंसा और गड़बड़ी फैलाने के लिए पाकिस्तान को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह कभी भी कश्मीर को अपने साथ नहीं जोड़ सकता। पढ़ें पूरी खबर…
लॉस एंजिल्स के हॉलीवुड में तेज रफ्तार कार का कहर, भीड़ को रौंद डाला; हड़कंप
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एक अनियंत्रित कार ने भीड़ को रौंद डाला। एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से पांच की हालत बेहद खराब है। घटना ईस्ट हॉलीवुड की है। रात के 2 बजे के करीब हॉलीवुड के सैंटा मोनिका बुलीवर्ड में अचानक तेज रफ्तार कार ने कहर बरपा दिया। घटना के बाद हड़कंप मच गया। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। पढ़ें पूरी खबर..
असम में बांग्ला भाषियों को धमका रही सरकार, ममता का तीखा आरोप; हिमंत भी हमलावर
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पड़ोसी राज्य असम की भाजपा सरकार के ऊपर बांग्ला भाषियों को धमकाने का आरोप लगाया है। सीएम ममता ने दावा किया कि असम में भाजपा का विभाजनकारी एजेंडा सभी सीमाओं को पार कर गया है। यहां की भाजपा सरकार बांग्ला बोलने वाले लोगों को अवैध बांग्लादेशी या फिर रोहिंग्या बताकर परेशान कर रही है। इतना ही नहीं इन लोगों को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है, जबकि बांग्ला भाषी लोग सभी भाषाओं और धर्मों का सम्मान करते हुए केवल शांति पूर्ण तरीके से रहना चाहते हैं। पढ़ें पूरी खबर…
कॉन्सर्ट में एचआर हेड संग रोमांस करने वाले सीईओ पर ऐक्शन, क्या बोली कंपनी
डेटा एनालिटिक्स फर्म एस्ट्रोनॉमर ने अपने सीईओ एंडी बायरन को छुट्टी पर भेज दिया है। कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के एक वायरल वीडियो के बाद उनके और एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट के बीच संबंधों को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। दोनों वायरल वीडियो में कॉन्सर्ट में रोमांटिक अंदाज में दिखाई दिए थे। कंपनी ने बाद में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बयान जारी कर बताया कि औपचारिक जांच शुरू कर दी गई है। डेटा कंपनी ने स्पष्ट किया कि दोनों अधिकारी कंपनी में बने रहेंगे और उन्हें नौकरी से नहीं निकाला गया है। पढ़ें पूरी खबर..