अनिल अंबानी (Anil Ambani) की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) के लिए पहली तिमाही शानदार साबित हुई है। कंपनी की तरफ से जारी किए गए नतीजों के अनुसार पहली तिमाही में 44.68 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है।
अनिल अंबानी (Anil Ambani) की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) के लिए पहली तिमाही शानदार साबित हुई है। कंपनी की तरफ से जारी किए गए नतीजों के अनुसार पहली तिमाही में 44.68 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 98.16 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी का रेवन्यू (ऑपरेशन्स) 1885 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी का रेवन्यू 5.35% घट गया है। बता दें, रिलायंस पावर (Reliance Power) का रेवन्यू एक साल पहले इसी तिमाही में 2025 करोड़ रुपये रहा था। अप्रैल से जून 2025 के रिलायंस पावर का EBITDA 565 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने चुकाया 584 करोड़ रुपये का कर्ज
जून क्वार्टर में रिलायंस पावर ने 584 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया है। रिलायंस पावर ने दी जानकारी में कहा है कि उनका डेट टू रेशियो 0.43 रहा है। जोकि इंडस्ट्री में सबसे कम है। 30 जून 2025 को कंपनी का नेट वर्थ बढ़कर 16431 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
रिलायंस पावर का सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट देश का टॉप परफॉर्मिंग प्लांट है। इस प्लांट की कुल क्षमता 3960 मेगावाट की है। वहीं, रोसा पावर प्लांट ने 1200 मेगावाट की ऑपेशनल क्षमता को बरकरार रखा है। पूरे क्वार्टर के दौरान इस प्लांट की उपलब्धता 97 प्रतिशत रही है।
रिलायंस पावर जहां एक तरफ अपने कर्ज को चुका रही है। तो वहीं दूसरी तरफ कंपनी प्रॉफिट भी बना रही है। रिलायंस पावर फंड जुटाने की भी तैयारी में है। अनिल अंबानी की कंपनी 9000 करोड़ रुपये इक्विटी और डेट के जरिए जुटाना चाह रही है।
1 साल में किया पैसा डबल
रिलायंस पावर के शेयरों की कीमतों में बीते एक साल के दौरान 129 प्रतिशत की तेजी आई है। जिसकी वजह से पोजीशनल निवेशकों का पैसा दोगुना हो चुका है। शुक्रवार को मार्केट के बंद होने के समय पर यह स्टॉक 64.08 रुपये के लेवल पर था। बता दें, 5 साल में रिलायंस पावर के शेयरों का भाव 1741 प्रतिशत बढ़ा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)