होम बिज़नेस Anil ambnai led Reliance Power reported 44 68 crore rupee net profit money doubled in 1 year अनिल अंबानी की इस कंपनी को Q1 में हुआ ₹44.68 करोड़ का प्रॉफिट, 1 साल में किया पैसा डबल, Business Hindi News

Anil ambnai led Reliance Power reported 44 68 crore rupee net profit money doubled in 1 year अनिल अंबानी की इस कंपनी को Q1 में हुआ ₹44.68 करोड़ का प्रॉफिट, 1 साल में किया पैसा डबल, Business Hindi News

द्वारा

अनिल अंबानी (Anil Ambani) की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power)  के लिए पहली तिमाही शानदार साबित हुई है। कंपनी की तरफ से जारी किए गए नतीजों के अनुसार पहली तिमाही में 44.68 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 July 2025 04:28 PM

अनिल अंबानी (Anil Ambani) की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) के लिए पहली तिमाही शानदार साबित हुई है। कंपनी की तरफ से जारी किए गए नतीजों के अनुसार पहली तिमाही में 44.68 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 98.16 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी का रेवन्यू (ऑपरेशन्स) 1885 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी का रेवन्यू 5.35% घट गया है। बता दें, रिलायंस पावर (Reliance Power) का रेवन्यू एक साल पहले इसी तिमाही में 2025 करोड़ रुपये रहा था। अप्रैल से जून 2025 के रिलायंस पावर का EBITDA 565 करोड़ रुपये रहा था।

ये भी पढ़ें:1 महीने में किया पैसा डबल, अब बोर्ड की मीटिंग में होगा बड़ा फैसला

कंपनी ने चुकाया 584 करोड़ रुपये का कर्ज

जून क्वार्टर में रिलायंस पावर ने 584 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया है। रिलायंस पावर ने दी जानकारी में कहा है कि उनका डेट टू रेशियो 0.43 रहा है। जोकि इंडस्ट्री में सबसे कम है। 30 जून 2025 को कंपनी का नेट वर्थ बढ़कर 16431 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

रिलायंस पावर का सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट देश का टॉप परफॉर्मिंग प्लांट है। इस प्लांट की कुल क्षमता 3960 मेगावाट की है। वहीं, रोसा पावर प्लांट ने 1200 मेगावाट की ऑपेशनल क्षमता को बरकरार रखा है। पूरे क्वार्टर के दौरान इस प्लांट की उपलब्धता 97 प्रतिशत रही है।

रिलायंस पावर जहां एक तरफ अपने कर्ज को चुका रही है। तो वहीं दूसरी तरफ कंपनी प्रॉफिट भी बना रही है। रिलायंस पावर फंड जुटाने की भी तैयारी में है। अनिल अंबानी की कंपनी 9000 करोड़ रुपये इक्विटी और डेट के जरिए जुटाना चाह रही है।

1 साल में किया पैसा डबल

रिलायंस पावर के शेयरों की कीमतों में बीते एक साल के दौरान 129 प्रतिशत की तेजी आई है। जिसकी वजह से पोजीशनल निवेशकों का पैसा दोगुना हो चुका है। शुक्रवार को मार्केट के बंद होने के समय पर यह स्टॉक 64.08 रुपये के लेवल पर था। बता दें, 5 साल में रिलायंस पावर के शेयरों का भाव 1741 प्रतिशत बढ़ा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया