होम बिज़नेस HDFC Bank announces first ever bonus share issue special dividend of 5 rs per share declared पहली बार HDFC ने बोनस शेयर देने का किया ऐलान, डिविडेंड भी दे रहा बैंक, Business Hindi News

HDFC Bank announces first ever bonus share issue special dividend of 5 rs per share declared पहली बार HDFC ने बोनस शेयर देने का किया ऐलान, डिविडेंड भी दे रहा बैंक, Business Hindi News

द्वारा

एचडीएफसी बैंक के बोर्ड ने 1:1 अनुपात में बोनस शेयर को मंजूरी दे दी है। इस बैंक ने डिविडेंड देने की भी बात कही है। बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के स्पेशल अंतरिम डिविडेंड की भी घोषणा की है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 July 2025 04:32 PM

HDFC Bank bonus share: प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को अपने पहले बोनस इश्यू की घोषणा की। इसके तहत बैंक के बोर्ड ने 1:1 अनुपात में शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी। यह पहली बार है जब बैंक ने अपने निवेशकों के लिए बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक ने डिविडेंड देने की भी बात कही है।

बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट

एचडीएफसी बैंक बोनस शेयर के तहत शेयरधारकों को उनके पास मौजूद 1 रुपये मूल्य के प्रत्येक मौजूदा पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर के बदले 1 रुपये अंकित मूल्य का एक पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर मिलेगा। रिकॉर्ड तिथि बुधवार, 27 अगस्त, 2025 निर्धारित की गई है।

डिविडेंड का ऐलान

एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के स्पेशल अंतरिम डिविडेंड की भी घोषणा की है। इसके लिए रिकॉर्ड तिथि 25 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है। इसका भुगतान पात्र सदस्यों को सोमवार, 11 अगस्त, 2025 को किया जाएगा।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में एचडीएफसी बैंक का प्रॉफिट 1.31 प्रतिशत घटकर 16,258 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 16,475 करोड़ रुपये रहा था। बैंक ने बताया कि उसकी कुल आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 99,200 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 83,701 करोड़ रुपये थी।

इस बैंक का कुल खर्च जून तिमाही में 63,467 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 59,817 करोड़ रुपये था। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुछ घटकर 3.35 प्रतिशत रह गया, जो पिछली तिमाही में 3.46 प्रतिशत था। बैंक के ग्रॉस एनपीए रेश्यो 30 जून तक बढ़कर 1.4 प्रतिशत हो गया, जो तीन महीने पहले 1.33 प्रतिशत था।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया