HDFC Bank Q1 Result 2025: देश के दिग्गज प्राइवेट बैंक के तिमाही नतीजे आज जारी होंगे। बैंक की तरफ से दी जानकारी के अनुसार 19 जुलाई 2025, दिन शनिवार को बोर्ड की मीटिंग होनी है। इसी मीटिंग में कंपनी की तरफ से स्पेशल अंतरिम डिविडेंड और बोनस शेयर पर फैसला होना है।
HDFC Bank Q1 Result 2025: देश के दिग्गज प्राइवेट बैंक के तिमाही नतीजे आज जारी होंगे। बैंक की तरफ से दी जानकारी के अनुसार 19 जुलाई 2025, दिन शनिवार को बोर्ड की मीटिंग होनी है। इसी मीटिंग में कंपनी की तरफ से स्पेशल अंतरिम डिविडेंड और बोनस शेयर पर फैसला होना है। अगर बोर्ड की मंजूरी मिलती है तो बैंक की तरफ से पहली बार शेयरहोल्डर्स की तरफ से बोनस शेयर दिया जाएगा।
एक्सपर्ट्स क्या उम्मीद कर रहे हैं एचडीएफसी बैंक
लाइव मिंट के पोल के दौरान अप्रैल से जून 2025 के दौरान नेट प्रॉफिट 17226 करोड़ रुपये रह सकता है। एक साल पहले इसी तिमाही के दौरान बैंक का नेट प्रॉफिट 16174.80 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, जनवरी से मार्च के दौरान बैंक का नेट प्रॉफिट 17,616.10 करोड़ रुपये रहा था।
ब्रोकरेज ने अनुमान जताया है कि नेट इंटरेस्ट इनकम पहली तिमाही में 31,776 करोड़ रुपये रह सकता था। बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का एनआईआई 29,837.10 करोड़ रुपये रहा था।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा है?
शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक के शेयरों का भाव 1.47 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1957.40 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते एक महीने के दौरान बैंक के शेयरों की कीतमों में 1.22 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, 6 महीने में कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 19 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल की बात करें तो इस दौरान एचडीएफसी बैंक के शेयरों का भाव 21 प्रतिशत बढ़ा है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 0.51 प्रतिशत की तेजी आई है।
इस साल जून के महीने में कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 22 रुपये का डिविडेंड दिया था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)