Last Updated:
Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. सभी पार्टियां पूरे दमखम से मैदान में नजर आ रही हैं. उधर, प्रदेश में चुनाव आयोग के एसआईआर को लेकर सियासी बवाल जारी है.
बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़े ताजा अपडेटस्..
जनसभा में विकसित बिहार एक नया बिहार के संकल्प के साथ लाखों की संख्या में मुंगेर प्रमंडल के 6 जिला सहित 9 जिले के कार्यकर्ता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी बरीय नेता अपने अपने समर्थकों के साथ शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में पार्टी के सभी सांसद बिहार से जुड़े सभी राष्ट्रीय नेता पार्टी के बरीय पदाधिकारी शामिल होंगे. इस नव संकल्प महासभा को लेकर मुंगेर जिले के तमाम कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सिवान के खान ब्रदर्स के दानिश इकबाल ने बताया कि नव संकल्प महासभा पार्टी के कार्यकर्ताओं में एक नई जोश एक नया ऊर्जा भरेगा. कार्यक्रम की मुकम्मल तैयारी पूरी कर ली गई हैं.
भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह अपनी आने वाली फिल्म रुद्रशक्ति के प्रमोशन के लिए पटना पहुंचीं. उन्होंने बताया कि यह फिल्म शिव-पार्वती की कहानी पर आधारित है जिसका निर्देशन निशांत जी ने किया है और प्रोड्यूसर हैं सीपी सिंह. फिल्म में विक्रांत मुख्य भूमिका में हैं, जबकि अक्षरा सिंह, मनमोहन और अन्य कलाकारों ने मिलकर एक अलग तरह के कॉन्सेप्ट पर काम किया है. फिल्म की शूटिंग काशी में हुई, जहां बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर शुरुआत की गई और शूटिंग खत्म भी वहीं हुई. अक्षरा ने कहा कि यह एक शानदार और तेज सफर रहा और उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी. बिहार फिल्म नीति पर उन्होंने कहा कि वह बिहार की बेटी हैं और यहीं काम करना चाहती हैं. चुनाव लड़ने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि मैं पहले एक्टर हूं, अभी चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: अमृत भारत एक्सप्रेस के लिए पीएम मोदी का मंत्री ने जताया आभार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: भभुआ रोड स्टेशन से भागलपुर से गोमती नगर जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भागलपुर के प्रभारी मंत्री सह बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया. पंडित दीनदयाल गया जी रेलखंड स्थित भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचे भागलपुर के प्रभारी मंत्री सह बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने हरी झंडी दिखाकर 03435 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया. जैसे ही कैमूर जिले के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंची मौजूद लोग जय श्री राम का नारा लगाने लगे. इस दौरान मंत्री संतोष सिंह यात्रियों से ट्रेन में सुविधा और उनकी यात्रा के बारे में भी बात करते हुए दिखे. बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कैमूर जिला के सभी नागरिकों की ओर से बहुत-बहुत आभार और अभिनंदन आजादी के बाद पहली बार बाबा बैद्यनाथ, सुल्तानगंज और अयोध्या को एक साथ जोड़ने का काम किया है. यह कैमूर वासियों के लिए एक बड़ा सुनहरा अवसर है आज के दिन कैमूर के लिए भभुआ रोड के लिए ऐतिहासिक दिन है.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: बड़हरा विधायक बोले-यहां की जनता बिकने वाली नहीं
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: आरा जिले के बड़हरा में बीजेपी का मंडल बूथ सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम बड़हरा में संपन्न हुआ. बतौर मुख्य अतिथि बड़हरा विधायक सह पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में शामिल कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार 2025 चुनाव में बड़हरा सहित सभी सीटों पर एनडीए की प्रचंड जीत होगा. मैं बड़हरा विधानसभा से सात बार विधायक बना, लेकिन मैं अभी भी सादे रूप में रहता हूं. यहां लोग फटही पहन कर आते हैं और पीतांबर पहन कर निकल जाते हैं. मैं हमेशा बड़हरा की जनता के सामने झुकता हूं. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि बड़हरा में विकास नहीं हुआ है. मैं बताना चाहता हूं. आरा से सरैया, आरा से बड़हरा, आरा से सलेमपुर सहित आरा से अपने-अपने गांव में पहुंचने में कितना समय लगता है. आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद सभी गांव मुख्य सड़कों से जुड़ गया है. बिजली भरपूर रहती है. बड़हरा विधायक ने जोर देते हुए कहा कि बड़हरा में एक से एक लोग अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं, लेकिन बड़हरा बिकने वाला जगह नहीं है, बल्कि मर्दांनगी दिखाने वाली जगह है. उन्होंने कहा कि मैं सात बार से बड़हरा का विधायक हूं और मैं सिर्फ जनता की सेवा करने के लिए विधायक बनता हूं, लूटने के लिए नहीं.