होम बिज़नेस mukesh ambani reliance q1 profit at 26994 crore rs sales up 5 percent key highlights is here रिलायंस के प्रॉफिट में बंपर उछाल, रिटेल और जियो कारोबार का ये रहा हाल, Business Hindi News

mukesh ambani reliance q1 profit at 26994 crore rs sales up 5 percent key highlights is here रिलायंस के प्रॉफिट में बंपर उछाल, रिटेल और जियो कारोबार का ये रहा हाल, Business Hindi News

द्वारा

तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 78.31 प्रतिशत उछलकर 26,994 करोड़ रुपये रहा। जून तिमाही के लिए राजस्व 5.26 प्रतिशत बढ़कर 248,660 करोड़ रुपये रहा। खुदरा, दूरसंचार और तेल-से-रसायन (O2C) क्षेत्रों में हुई वृद्धि के कारण यह मजबूती दर्ज की गई।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 July 2025 08:41 PM

Reliance Industries results: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 78.31 प्रतिशत उछलकर 26,994 करोड़ रुपये रहा। खुदरा, दूरसंचार और तेल-से-रसायन (O2C) क्षेत्रों में हुई वृद्धि के कारण यह मजबूती दर्ज की गई।

जून तिमाही के लिए राजस्व 5.26 प्रतिशत बढ़कर 248,660 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 2,36,217 करोड़ रुपये था। तिमाही के लिए एबिटा 58,024 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के 42,748 करोड़ रुपये से 35.70 प्रतिशत अधिक है। एबिटा मार्जिन 21.2 प्रतिशत रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के 16.6 प्रतिशत से 460 आधार अंक अधिक है। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में रिलायंस का कंसोलिडेटिड नेट डेब्ट 30 जून 2025 तक मामूली रूप से बढ़कर ₹117,581 करोड़ हो गया, जबकि 31 मार्च 2025 को यह ₹117,083 करोड़ था।

रिटेल के प्रॉफिट में भी उछाल

-रिलायंस रिटेल ने पहली तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में 28% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की। यह आंकड़ा 3,271 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी अवधि में राजस्व में 11% की वार्षिक वृद्धि हुई और यह 73,720 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान अंबानी की रिलायंस रिटेल में 388 नए स्टोर जुड़ गए हैं। इसके साथ ही कुल स्टोर की संख्या 19,592 हो गई है। ये स्टोर 7.76 करोड़ वर्गफीट में फैले हैं। इस अवधि में रिलायंस रिटेल के रजिस्टर्ड ग्राहकों की संख्या बढ़कर 35 करोड़ 80 लाख हो गई है।

– रिलायंस जियो की बात करें तो पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 25% बढ़कर 7,110 करोड़ रुपये हो गया। जबकि परिचालन से राजस्व साल-दर-साल 19% बढ़कर 41,054 करोड़ रुपये रहा। तिमाही में 30 जून 2025 तक जियो के ग्राहकों की संख्या 49 करोड़ 81 लाख के करीब थी। वहीं, JioTrue5G के यूजर्स की तादाद भी 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई। जून 2025 तक ग्राहकों की संख्या 21 करोड़ 20 लाख दर्ज की गई।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया