होम बिज़नेस Miniratna BEML bagged bulldozer supply order from Defence Ministry Company to consider stock Split मिनीरत्न कंपनी को रक्षा मंत्रालय से मिला बुलडोजर सप्लाई का ऑर्डर, शेयर बांटने की तैयारी में कंपनी, Business Hindi News

Miniratna BEML bagged bulldozer supply order from Defence Ministry Company to consider stock Split मिनीरत्न कंपनी को रक्षा मंत्रालय से मिला बुलडोजर सप्लाई का ऑर्डर, शेयर बांटने की तैयारी में कंपनी, Business Hindi News

द्वारा

मिनीरत्न कंपनी बीईएमएल को रक्षा मंत्रालय से बुलडोजर सप्लाई का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की वैल्यू 185.65 करोड़ रुपये है। कंपनी अपने शेयर का बंटवारा करने की भी तैयारी में है। कंपनी का बोर्ड 21 जुलाई को होने वाली बैठक में स्टॉक स्प्लिट पर विचार करेगा।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 July 2025 05:14 PM

मिनीरत्न कंपनी बीईएमएल लिमिटेड को रक्षा मंत्रालय से एक ऑर्डर मिला है। बीईएमएल को इस ऑर्डर में बुलडोजर की सप्लाई करनी है। इस ऑर्डर की टोटल वैल्यू 185.65 करोड़ रुपये है। मिनीरत्न कंपनी के शेयर शुक्रवार को BSE में 4400 रुपये पर बंद हुए हैं। बीईएमएल लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 4973.05 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2346.35 रुपये है। बीईएमएल लिमिटेड का पहले नाम भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड था।

शेयर बांटने की तैयारी में BEML
मिनीरत्न कंपनी बीईएमएल लिमिटेड अपने शेयर का बंटवारा करने की भी तैयारी में है। कंपनी के बोर्ड की बैठक सोमवार 21 जुलाई 2025 को होनी है। इस मीटिंग में ही शेयरों के बंटवारे (स्टॉक स्प्लिट) पर विचार किया जाएगा और उसे मंजूरी दी जाएगी। कंपनी पहली बार अपने शेयर का बंटवारा करने जा रही है। आमतौर पर आउटस्टैंडिंग शेयरों की संख्या बढ़ाने, शेयरधारकों के लिए स्टॉक को और अफॉर्डेबल बनाकर ट्रेडिंग लिक्विडिटी में सुधार लाने के लिए कोई कंपनी स्टॉक स्प्लिट पर विचार करती है। बीईएमएल लिमिटेड को 31 मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में 287.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ, इससे एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 257 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था।

ये भी पढ़ें:क्या एक दिन में 32% से ज्यादा टूटे मदरसन सुमी के शेयर? इस वजह से दिख रही गिरावट

पांच साल में 700% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
मिनीरत्न कंपनी बीईएमएल लिमिटेड के शेयर पिछले 5 साल में 700 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 17 जुलाई 2020 को 547.32 रुपये पर थे। बीईएमएल लिमिटेड के शेयर 18 जुलाई 2025 को 4400 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों में करीब 300 पर्सेंट की तेजी आई है। वहीं, पिछले तीन साल में बीईएमएल लिमिटेड के शेयर 305 पर्सेंट उछल गए हैं। पिछले दो साल में बीईएमएल लिमिटेड के शेयर 162 पर्सेंट चढ़ गए हैं। हालांकि, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 9 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया