पंजाब के लुधियाना से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां कनाडा में बसने का सपना देखने वाले कई युवकों को अपने लाखों रुपए गंवाने पड़े। इन सब की वजह बनी लुटेरी महिला।
दुल्हा सगाई के लिए मंडप में तैयार। तभी उसे पता लगता है कि जिस दुल्हन से उसकी शादी होने की तैयारी चल रही है, वह असल में सिर्फ एक छलावा है। युवक को बाद में पता चलता है कि उसे चुना लगाया गया है, और वह लुट चुका है। मामला यहीं नहीं रुकता। बाद में इस बात का खुलासा हुआ है कि ऐसा सिर्फ एक नहीं, बल्कि 7 और युवकों के साथ हुआ है। मामला पंजाब के लुधियाना का है। यहां कनाडा में शादी कर बसने का सपना देखने वाले 7 युवकों को जोर का झटका लगा है। इन सब युवकों को एक ही महिला ने झांसा दिया है।
यहां की एक महिला ने कनाडा में रहने वाली बेटी के साथ मिलकर इन युवकों को चुना लगाया है। दोनों पर कम से कम सात पुरुषों को शादी और कनाडा में बसने का रास्ता दिलाने का वादा करके लाखों रुपये ठगने का आरोप है। पुलिस ने सुखदर्शन कौर नाम की इस महिला के साथ साजिश में शामिल दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे फंसाती थी लुटेरी महिला?
कथित तौर महिला इन युवकों को फंसाने के लिए अपनी 24 वर्षीय बेटी हरप्रीत की तस्वीरों और वीडियो कॉल का इस्तेमाल करती थी। दोराहा के एसएचओ इंस्पेक्टर आकाश दत्त ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया, “सात पीड़ितों की पहचान कर ली गई है और उन्होंने अपने बयान दर्ज कराए हैं।” पुलिस ने कहा कि सुखदर्शन विवाह के विज्ञापनों पर नजर रखती थी और विदेश में बसने का सपना देखने वाले अविवाहित पुरुषों के परिवारों से संपर्क करती थी। वह दावा करती थी कि उसकी बेटी अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्क परमिट पर कनाडा के सर्रे में रह रही है।
पैसे लेकर गायब
विश्वास बनाने के लिए, वह हरप्रीत और युवकों के बीच वीडियो कॉल पर बातचीत करवाया करती थी। फिर बात आगे बढ़ने पर वह नकली सगाई के कार्यक्रम का भी आयोजन करवाती थी। इस दौरान वह कभी-कभी बेटी से सचमुच में बातचीत करवाने की बजाय उसकी तस्वीरें दिखा दिया करती थी। इसके बाद वह आरोपियों को ठगने के लिए अपनी बेटी के कर्ज का हवाला देकर आरोपी हर परिवार से 20 लाख रुपए मांगती थी। आरोपी उन पर भरोसा करके खाते में पैसे ट्रांसफर कर देते थे। कई लोगों ने इस चक्कर में अपनी जमीन तक बेच दी। पुलिस ने बताया कि वे पैसे ले लेने के बाद उनका फोन उठाना बंद कर देती थी और फिर गायब हो जाती थी।
ऐसे हुआ पर्दाफाश
इस रैकेट का खुलासा तब हुआ जब बीते 10 जुलाई को दोराहा के एक होटल में ऐसी ही एक और सगाई तय हुई। होने वाले दूल्हे को इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसके साथ भी धोखाधड़ी हो रही है। वहां हरप्रीत मौजूद नहीं थी और समारोह के दौरान उसकी सिर्फ एक तस्वीर दिखाई जा रही थी। इस दौरान बठिंडा के एक व्यक्ति ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने होटल पर छापा मारकर साजिश का पर्दाफाश किया।