सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को यह शेयर करीब 15 पर्सेंट चढ़कर 1062.70 रुपये तक पहुंच गया। कारोबार के अंत में शेयर 6.94% बढ़कर 1000.10 रुपये पर बंद हुआ। दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने तत्व चिंतन फार्मा केम में 1.28% हिस्सेदारी हासिल कर ली।
Tatva Chintan Pharma share: बाजार की बिकवाली के बीच स्पेशलिटी केमिकल कंपनी- तत्व चिंतन फार्मा केम के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को यह शेयर करीब 15 पर्सेंट चढ़कर 1062.70 रुपये तक पहुंच गया। कारोबार के अंत में शेयर 6.94% बढ़कर 1000.10 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर के 52 हफ्ते का हाई 1,174.15 रुपये है। यह शेयर जुलाई 2024 में इस स्तर तक पहुंच गया था। अप्रैल 2025 में शेयर की कीमत 610 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
दिग्गज निवेशक ने लगाया दांव
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने तत्व चिंतन फार्मा केम में 1.28% हिस्सेदारी हासिल कर ली। जून 2025 को समाप्त तिमाही के लिए अपडेटेड शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, निवेशक ने कंपनी के 3 लाख शेयर खरीदे हैं। यह 1.28% इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर है। बता दें कि जनवरी-मार्च तिमाही के लिए उपलब्ध शेयरहोल्डिंग पैटर्न में मुकेश अग्रवाल का नाम नहीं था। इसका मतलब है कि तत्व चिंतन फार्मा केम में अग्रवाल का यह नया पूंजी निवेश है। यह भी हो सकता है कि कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1% से कम रहा हो। बता दें कि एक पर्सेंट से कम निवेश पर किसी खुलासे की जरूरत नहीं होती है।
प्रवर्तकों के पास कितनी हिस्सेदारी
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रवर्तकों और प्रवर्तक समूह के पास कंपनी की 72% हिस्सेदारी है, जबकि शेष 28% सार्वजनिक शेयरधारकों के पास है। भारत के घरेलू म्यूचुअल फंडों ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी थोड़ी कम कर दी है। यह मार्च के 5.34% से जून में घटकर 5.07% हो गई है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने अपनी हिस्सेदारी घटाकर 1.79% कर दी है, जो पहले 2.03% थी। गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो के माध्यम से गोल्डमैन सैक्स ने जून तिमाही के अंत तक तत्व चिंतन में 2.59% हिस्सेदारी बनाए रखी। बता दें कि तत्व चिंतन फार्मा केम की स्थापना 1996 में हुई थी और यह स्पेशलिटी केमिकल के कारोबार से जुड़ी है।