होम बिज़नेस Small cap stock under 100 rs one point one solutions to be in focus on monday detail here 50 रुपये वाले शेयर में सोमवार को होगी हलचल? कंपनी ने किया है बड़ा अधिग्रहण, Business Hindi News

Small cap stock under 100 rs one point one solutions to be in focus on monday detail here 50 रुपये वाले शेयर में सोमवार को होगी हलचल? कंपनी ने किया है बड़ा अधिग्रहण, Business Hindi News

द्वारा

स्मॉलकैप कंपनी- वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस के शेयर पर सोमवार को निवेशकों की नजर रहेगी। दरअसल, कंपनी ने कहा है कि वह सिंगापुर स्थित आईटीएनिटी प्राइवेट लिमिटेड का 7.6 मिलियन डॉलर के उद्यम मूल्य पर अधिग्रहण करेगी। बता दें कि शेयर की कीमत 50 रुपये के स्तर पर है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 July 2025 06:26 PM

One Point One Solutions share: अगले सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को स्मॉलकैप कंपनी- वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस के शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी। दरअसल, कंपनी ने एक रणनीतिक अंतरराष्ट्रीय अधिग्रहण की घोषणा की है। इस अधिग्रहण की खबर के बाद अब शेयर में हलचल की उम्मीद की जा रही है। आपको बता दें कि वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस के शेयर शुक्रवार को गिरावट के साथ 50.12 रुपये पर बंद हुए। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 49.50 रुपये तक आ गई थी।

अधिग्रहण की डिटेल

बीपीएम (बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट) सर्विस प्रोवाइडर कंपनी-वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस ने कहा है कि वह सिंगापुर स्थित आईटीएनिटी प्राइवेट लिमिटेड का 7.6 मिलियन डॉलर के उद्यम मूल्य पर अधिग्रहण करेगी। यह कदम आईटीक्यूब सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के हालिया अधिग्रहण के बाद, कंपनी द्वारा अपनी वैश्विक उपस्थिति और सेवाओं का विस्तार करने की दिशा में निरंतर प्रयास को दिखाता है।

वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया है कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी- वन पॉइंट वन सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड ने आईटीएनिटी प्राइवेट लिमिटेड में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए टर्म शीट पर हस्ताक्षर किए हैं। सिंगापुर की यह कंपनी डिजिटल कस्टमर कनेक्टिविटी सर्विसेज में विशेषज्ञता रखती है।

कंपनी के बारे में

बता दें कि वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस लिमिटेड, बीपीओ, केपीओ, आईटी, प्रौद्योगिकी सर्विसेज प्रोवाइड करती है। कंपनी बैंकिंग, बीमा, दूरसंचार, ई-कॉमर्स और स्वास्थ्य सेवा सहित कई उद्योगों में काम करती है। नवी मुंबई, पुणे, चेन्नई, बैंगलोर, इंदौर, गुड़गांव और सिनसिनाटी (अमेरिका) जैसे विदेशी स्थानों में अपने केंद्रों के साथ और अब सिंगापुर में विस्तार करते हुए, कंपनी अपने भौगोलिक क्षेत्र का आक्रामक रूप से विस्तार कर रही है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया