होम छत्तीसगढ़ next 5 days are going to be heavy for a district in Chhattisgarh, where will it rain in the state छत्तीसगढ़ में एक जिले के लिए अगले 5 दिन भारी, प्रदेश में कहां-कहां होगी बरसात; जानिए IMD अपडेट, Chhattisgarh Hindi News

next 5 days are going to be heavy for a district in Chhattisgarh, where will it rain in the state छत्तीसगढ़ में एक जिले के लिए अगले 5 दिन भारी, प्रदेश में कहां-कहां होगी बरसात; जानिए IMD अपडेट, Chhattisgarh Hindi News

द्वारा

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने, और इसके बाद अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना जताई है। राजधानी रायपुर में बादल छाए रहने की संभावना है।

पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में अनेक स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा हुई। इस दौरान सबसे ज्यादा कोरिया में 153 मिमी पानी गिरा। मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 दिनों तक बस्तर जिले के अनेक स्थानों पर मध्यम वर्षा तथा कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। हालांकि इसके साथ ही विभाग ने शुक्रवार यानी 18 जुलाई से उत्तरी छत्तीसगढ़ में वर्षा की तीव्रता में कमी आने का पूर्वानुमान भी लगाया है।

मौसम विभाग ने आज अगले कुछ घंटों के लिए बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी और कांकेर जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी करते हुए यहां मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा कबीरधाम, मुंगेली, बेमेतरा, रायपुर, दुर्ग, बालोद और राजनांदगांव के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए यहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

रायपुर रहा सबसे गर्म, तो दुर्ग सबसे ठंडा

शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों के मौसम की बात करें तो इस दौरान छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में अनेक स्थानों पर मध्यम वर्षा हुई, कोरिया में सबसे ज्यादा 153 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। बीते दिन प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रायपुर में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में दर्ज किया गया।

गुरुवार को प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर हुई बारिश

बीते दिन प्रदेश के अलग-अलग शहरों में हुई बरसात के अनुसार कोरिया में 153 मिमी, सुकमा में 80 मिमी, दुर्ग में 27.8 मिमी, रायपुर में 16.8 मिमी, जगदलपुर में 14 मिमी, बिलासपुर में 4.6 मिमी, दंतेवाड़ा में 4 मिमी, पेंड्रारोड में 1 मिमी, अंबिकापुर में 8.6 मिमी, बारिश रिकॉर्ड की गई।

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने, और इसके बाद अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही विभाग के अनुसार राजधानी रायपुर में आज (शुक्रवार, 18 जुलाई) को आकाश में हल्के बादल छाए रहने के साथ एक-दो बार वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34°C और 25°C के आसपास रहने की संभावना है।

अगले तीन दिन कहां-कहां बारिश की संभावना

18 जुलाई (शुक्रवार) के लिए मौसम विभाग ने जशपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने व बिजली गिरने की संभावना जताई है।

19 जुलाई (शनिवार) के लिए मौसम विभाग ने बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों के लिए भारी बारिश तो कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर और बीजापुर जिलों के लिए मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने व बिजली गिरने की संभावना जताई है।

20 जुलाई (रविवार) के लिए मौसम विभाग ने धमतरी, गरियाबंद, कांकेर और कोंडागांव जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यहां गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इसके अलावा रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सारंगढ़-बिलाईगढ़, महासमुंद, रायपुर, बेमेतरा, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और सुकमा जिलों में मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

महत्वपूर्ण मौसम की विशेषताएं एवं सिनोप्टिक स्थितियां

उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश पर बना दबाव पिछले 6 घंटों के दौरान 17 किमी प्रति घंटे की गति से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ा और 18 जुलाई, 2025 को सुबह साढ़े आठ बजे इसी क्षेत्र में भिंड से 20 किमी दक्षिण-पूर्व, ग्वालियर से 50 किमी उत्तर-पूर्व, धौलपुर से 80 किमी पूर्व-दक्षिण-पूर्व और आगरा से 100 किमी दक्षिण-पूर्व में केंद्रित रहा। इसके उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान से होते हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने और अगले 24 घंटों के दौरान धीरे-धीरे कमजोर होकर एक सुस्पष्ट निम्न दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है। औसत समुद्र तल पर मॉनसून द्रोणिका अब बीकानेर, सीकर, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और उससे लगे दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, सीधी, डाल्टनगंज, पुरुलिया, कोंटाई और फिर पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है। पूर्व-पश्चिम द्रोणिका अब दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश पर चक्रवाती परिसंचरण के माध्यम से औसत समुद्र तल से 4.5 और 5.8 किमी ऊपर अक्षांश 13°N के साथ-साथ चल रही है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया