Bonus Share: शेयर बाजार में आज 4 कंपनियां एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करने जा रही हैं। इन 4 कंपनियों की लिस्ट में ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड भी है। आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनी निवेशकों को कितना बोनस शेयर देगी?
Bonus Share: शेयर बाजार में आज 4 कंपनियां एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करने जा रही हैं। इन 4 कंपनियों की लिस्ट में ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड भी है। आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनी निवेशकों को कितना बोनस शेयर देगी?
1- Samvardhana Motherson International Ltd
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि 2 मौजूदा शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर निवेशकों को बांटा जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने पहले ही 18 जुलाई की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। बता दें, पिछले 3 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 52 प्रतिशत की तेजी आई है।
2- ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड (Bright Outdoor Media Ltd)
कंपनी पहली बार आज एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करने जा रही है। कंपनी ने कहा है कि योग्य निवेशकों को 2 शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया जाएगा। बता दें, बीते 3 महीने में यह स्टॉक 83 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है।
गुरुवार को मार्केट के बंद होने के समय पर स्टॉक का भाव बीएसई में 577.35 रुपये के लेवल पर था।
3- IFGL Refractories Ltd
निवेशकों को लगातार डिविडेंड देने वाली कंपनी अब बोनस शेयर दे रही है। कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि एक शेयर पर एक शेयर योग्य निवेशकों को डिविडेंड दिया जाएगा। जिसके लिए आज की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। महज 3 महीने में यह स्टॉक 194 प्रतिशत चढ़ा है। गुरुवार को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 553.50 रुपये के लेवल पर बंद था।
4- Motherson Sumi Wiring India Ltd
कंपनी के शेयर एक्स-बोनस ट्रेड कर रहा है। इस स्टॉक की तरफ से योग्य निवेशकों को 2 शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जाएगा। बीते 3 महीने में कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 82 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)