होम देश INDIA bloc parties online meeting ahead of Monsoon Session Parliament AAP TMC to miss INDIA अलायंस की मीटिंग से दूर रहेंगे AAP और TMC, उद्धव भी बढ़ा सकते हैं चिंता, India News in Hindi

INDIA bloc parties online meeting ahead of Monsoon Session Parliament AAP TMC to miss INDIA अलायंस की मीटिंग से दूर रहेंगे AAP और TMC, उद्धव भी बढ़ा सकते हैं चिंता, India News in Hindi

द्वारा

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘देश में मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए इंडिया गठबंधन के दलों के नेताओं की बैठक 19 जुलाई को शाम सात बजे ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।’

मॉनसून सेशन की शुरुआत से पहले INDIA अलायंस के दलों की शनिवार को मीटिंग है। संसद सत्र में एकता के साथ मुद्दे उठाने की पहल के लिए यह मीटिंग आयोजित हो रही है, लेकिन इसमें ही झटका लगता दिख रहा है। इसकी वजह है कि टीएमसी और आम आदमी पार्टी जैसे दलों ने दूरी बना ली है। इसके अलावा उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना पर भी संशय है।

आप का साफ तौर पर कहना है कि वह अब इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं है। AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘हम अब इंडिया ब्लॉक में नहीं हैं।’ वह पहले भी कह चुके हैं कि पिछले साल लोकसभा चुनावों में इंडिया ब्लॉक ने अपना मकसद पूरा कर लिया था। वहीं, इंडिया गठबंधन की बैठक में शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के सांसद या नेता शामिल होंगे या नहीं, इसे लेकर संशय बना हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की तरफ से उनको न्योता दिया गया मगर फिलहाल ना तो उद्धव ठाकरे और ना ही संजय राउत ने इसमें शामिल होने की पुष्टि की है।

टीएमसी क्यों नहीं हो रही शामिल

तृणमूल कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर अपने वार्षिक पार्टी आयोजन की तैयारियों का हवाला दिया है। टीएमसी ने बताया कि उसके नेता 21 जुलाई की रैली की तैयारियों में व्यस्त हैं जो 1993 में कोलकाता में वामपंथी शासन के दौरान पुलिस फायरिंग में 13 लोगों की मौत की याद में आयोजित होती है। मगर, पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि असल कारण पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले अपने कार्यकर्ताओं को संदेश देना है। एक टीएमसी सांसद ने कहा, ‘हम कांग्रेस और वाम दलों के साथ बार-बार मंच साझा नहीं कर सकते क्योंकि हमारे राज्य में अगले साल चुनाव होने हैं, जहां हम उनके खिलाफ हैं। हम राष्ट्रीय मुद्दों पर गठबंधन का समर्थन करते हैं।’

ये भी पढ़ें:‘निष्पक्ष सुनवाई का मौका नहीं दिया’, SC पहुंचे कैश कांड के आरोपी जज यशवंत वर्मा
ये भी पढ़ें:पायलट सुमित ने बंद किए थे Air India-171 के फ्यूल स्विच; US की एजेंसियों का दावा

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को होने वाली बैठके के बारे में जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘देश में मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए इंडिया गठबंधन के दलों के नेताओं की बैठक 19 जुलाई को शाम सात बजे ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।’ पहले यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास 10 राजाजी मार्ग पर होनी थी। इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक लंबे समय बाद हो रही है।

डिजिटल मीटिंग बुलाने का कारण जानिए

सूत्रों का कहना है कि कुछ प्रमुख नेताओं की अनुपलब्धता के कारण यह बैठक डिजिटल माध्यम से बुलाई गई है और आने वाले दिनों में नेताओं की एक साथ मौजूदगी में भी बैठक हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि ऑनलाइन बैठक का एक प्रमुख कारण यह है कि शनिवार को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की रैली है और ऐसे में उसके प्रमुख नेता दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक उपलब्ध नहीं होंगे। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने आज दिन में ही पटना में कहा था कि शनिवार को इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई गई है। सूत्रों ने बताया कि ऑनलाइन बैठक का एक प्रमुख कारण यह है कि 21 जुलाई को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की रैली है और ऐसे में उसके प्रमुख नेता दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक उपलब्ध नहीं होंगे।

SIR और पहलगाम समेत कई मुद्दों पर चर्चा

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR), पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को अचानक से रोके जाने, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी दावे और कुछ अन्य विषयों पर बैठक में चर्चा की जाएगी। विपक्ष से जुड़े सूत्रों का कहना है कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के खिलाफ सत्तापक्ष की तरफ से महाभियोग प्रस्ताव लाए जाने की संभावना को लेकर भी चर्चा हो सकती है। इस पर विपक्ष का रुख तय करने का प्रयास किया जा सकता है।

21 जुलाई से मॉनसून सत्र होगा शुरू

राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने गत रविवार को से कहा था कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा पर महाभियोग का प्रस्ताव लाने के सरकार के किसी भी कदम का विपक्ष को समर्थन नहीं करना चाहिए, जब तक कि न्यायमूर्ति शेखर यादव की सांप्रदायिक टिप्पणी को लेकर महाभियोग की कार्यवाही के तहत जांच सुनिश्चित नहीं हो जाती। न्यायमूर्ति वर्मा के आवासीय परिसर में आग लगने की घटना के बाद वहां से नोटों की जली हुई गड्डियां मिलने के कारण वह विवादों में घिर गए हैं। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में विपक्षी गठबंधन के घटक दलों के प्रमुख नेता शामिल होंगे। संसद का मॉनसून सत्र आगामी 21 जुलाई को शुरू होगा और 21 अगस्त तक चलेगा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया