होम राजनीति PM मोदी दे रहे थे भाषण, अचानक पड़ी लड़के पर नजर, बोले- ‘मैं अभी SPG के लोगों को भेजता हूं’, वजह दिल खुश कर देगी

PM मोदी दे रहे थे भाषण, अचानक पड़ी लड़के पर नजर, बोले- ‘मैं अभी SPG के लोगों को भेजता हूं’, वजह दिल खुश कर देगी

द्वारा

Last Updated:

PM Narendra Modi Motihari Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मोतिहारी में जनसभा को संबोधित किया. मंच से भाषण देते वक्त अचानक उनकी नजर एक युवक पर पड़ी. विस्तार से पढ़िए पूरा किस्सा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मोतिहारी पहुंचे. (फोटो साभारः (X) BJP4Bihar)

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी ने मोतिहारी में जनसभा को संबोधित किया.
  • पीएम मोदी ने युवक की राम मंदिर कलाकृति की सराहना की.
  • पीएम मोदी ने बिहारवासियों को 7217 करोड़ की सौगात दी.
मोतिहारीः बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दौरे बदस्तूर जारी हैं. इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोतिहारी जिले में दौरा हुआ. उन्होंने शुक्रवार को गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इसी दौरान एक अजब वाक्या हुआ. पीएम नरेंद्र मोदी भाषण दे रहे थे, कि तभी उनकी नजर भीड़ में खड़े लड़के पर पड़ गई. उन्होंने संबोधन के बीच में ही कहा कि “यहां एक नौजवान पूरा राम मंदिर बनाकर ले आया है. क्या भव्य काम किया है. मुझे लगता है वो मुझे भेंट करना चाहते हैं. मैं मेरे एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के लोगों को भेजता हूं.” यह सुनकर युवक की बाछें खिल गईं.

चिट्ठी लिखूंगा आपको- पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने उस युवक का उत्साह देखकर खुशी जताई. उन्होंने राम मंदिर की कलाकृति का तोहफा स्वीकार करने की बात कही. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि- “यहां एक नौजवान पूरा राम मंदिर बनाकर ले आया है. क्या भव्य काम किया है. मुझे लगता है वो मुझे भेंट करना चाहते हैं. मैं मेरे एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के लोगों को भेजता हूं. आप उसमें अपना नाम पता लिख देना. मैं आपको चिट्ठी लिखूंगा. मैं आपका बहुत आभारी हूं, जहां सीता माता का भजन होता है वहां आप मुझे राम मंदिर की कलाकृति दे रहे हैं.”

बिहारवासियों को करोड़ों की सौगात

पीएम मोदी मोतिहारी से बिहारवासियों को करीब 7217 करोड़ रुपये की सौगात दी. इसके तहत मोतिहारी में कनेक्टिविटी, IT और स्टार्टअप से जुड़े कई प्रोजेक्ट का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास किया. इससे बिहार में रोजगार के अनेक द्वार खुलेंगे. मोदी की सभा को लेकर मोतिहारी शहर के गांधी मैदान में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. प्रधानमंत्री मोतिहारी से एनएच-319 (पूर्व में एनएच-30) फोर लेन, आरा बाईपास (असनी से बावनपाली तक) के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण सड़कों का ऑनलाइन शिलान्यास किया. इसमें एनएच-319 पर परैया (बोधगया) से मोहनिया (कैमूर) तक के हिस्से को 4 लेन बनाने की योजना प्रमुख है. इसके साथ ही एनएच-3330 पर सरवन-चकाई मार्ग का सुधार और पक्कीकरण किया जायेगा. इसके साथ ही इस सड़क को दो लेन में चौड़ीकरण किया जायेगा. कटिहार में एनएच-81 का सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण का भी पीएम ने ऑनलाइन आधारशीला रखा. इन सभी परियोजनाओं से बिहार की कनेक्टिविटी को बल मिलेगा. एक जगह से दूसरे जगह की यात्रा करना आसान होगा.

4 नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई

पीएम मोदी ने 4 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई. उन ट्रेनों में पटना-नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार, दरभंगा-लखनऊ (गोमतीनगर) और मालदा टाउन-लखनऊ (गोमतीनगर) शामिल हैं. प्रधानमंत्री की ओर से इस दौरान रेलवे की कुल 5385 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास कर दिया है. बता दें कि, मोतिहारी के गांधी मैदान में पीएम मोदी की जनसभा में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है.

authorimg

Mahesh Amrawanshi

माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्‍यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.

माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्‍यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.

homebihar

PM मोदी दे रहे थे भाषण, अचानक पड़ी लड़के पर नजर, बोले- ‘मैं अभी SPG के लोगों..

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया