दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो लिमिटेड (Wipro Limited) ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। पहली तिमाही के नतीजों से निवेशक काफी खुश नजर आ रहे हैं। आज यह स्टॉक 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बीएसई में 271.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था।
दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो लिमिटेड (Wipro Limited) ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। पहली तिमाही के नतीजों से निवेशक काफी खुश नजर आ रहे हैं। आज यह स्टॉक 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बीएसई में 271.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बता दें, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3330 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में विप्रो लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 3003 करोड़ रुपये रहा था।
विप्रो लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में बीते 3 महीने के दौरान 12 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, इसके बाद 2025 में यह स्टॉक अबतक 11 प्रतिशत टूट चुका है।
कंपनी ने किया डिविडेंड का भी ऐलान
विप्रो लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2026 के लिए अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान तिमाही नतीजों के साथ किया है। कंपनी ने एक शेयर पर 5 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 28 जुलाई की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। योग्य निवेशकों को डिविडेंड का भुगतान 15 अगस्त 2025 या उससे पहले कर दिया जाएगा।
कितना रहा है रेवन्यू?
आईटी कंपनी का रेवन्यू (ऑपरेशन्स) से 22134 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 0.70 प्रतिशत अधिक है। बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 21,963 करोड़ रुपये रहा था। टैक्स भुगतान के बाद पहली तिमाही में विप्रो का प्रॉफिट 3570 करोड़ रुपये रहा था। जोकि सालाना आधार पर 7 प्रतिशत कम रहा है।
क्या है विप्रो का टारगेट प्राइस? (Wipro Share Price Target)
Trendlyen के अनुसार विप्रो का औसतन टारगेट प्राइस 256 रुपये है। जोकि मौजूदा शेयर प्राइस से कम है। बता दें, 42 एक्सपर्ट्स ने इस आईटी कंपनी के शेयरों को होल्ड करने की सलाह दी है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)