कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। ज्वैलरी कंपनी के शेयर 700 रुपये तक जा सकते हैं। ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने ज्वैलरी कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है।
ज्वैलरी कंपनी कल्याण ज्वैलर्स इंडिया के शेयर गुरुवार को BSE में उछाल के साथ 600.20 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 17 पर्सेंट का उछाल आया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। ज्वैलरी कंपनी के शेयर 700 रुपये तक जा सकते हैं। पिछले 3 साल में कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में 800 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 794.60 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 399.20 रुपये है।
जेएम फाइनेंशियल ने दिया है 700 रुपये का टारगेट
घरेलू ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने बाय रेटिंग के साथ कल्याण ज्वैलर्स का कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। जेएम फाइनेंशियल ने कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों को 700 रुपये का टारगेट दिया है। यानी, गुरुवार के क्लोजिंग लेवल से कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में करीब 17 पर्सेंट का उछाल आ सकता है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि वित्त वर्ष 2025 से वित्त वर्ष 2028 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू, इबिट्डा और पीएटी क्रमशः 25 पर्सेंट, 23 पर्सेंट और 31 पर्सेंट के हिसाब से बढ़ेगा।
3 साल में 800% से अधिक उछल गए हैं कंपनी के शेयर
कल्याण ज्वैलर्स इंडिया (Kalyan Jewellers India) के शेयर पिछले तीन साल में 826 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। ज्वैलरी कंपनी के शेयर 22 जुलाई 2022 को 64.80 रुपये पर थे। कल्याण ज्वैलर्स के शेयर 17 जुलाई 2025 को 600.20 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले दो साल में कंपनी के शेयरों में करीब 245 पर्सेंट की तेजी आई है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर करीब 16 पर्सेंट ही उछले हैं। पिछले छह महीने में कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में करीब 20 पर्सेंट की तेजी आई है। हालांकि, इस साल अब तक कंपनी के शेयर करीब 23 पर्सेंट लुढ़क गए हैं।