होम बिज़नेस Monarch Surveyors IPO open from 22 july gmp surges 60 rupees premium check price band 22 जुलाई से खुल रहा यह IPO, ग्रे मार्केट में अभी से ही ₹60 प्रीमियम पर पहुंचा शेयर, चेक करें प्राइस बैंक, Business Hindi News

Monarch Surveyors IPO open from 22 july gmp surges 60 rupees premium check price band 22 जुलाई से खुल रहा यह IPO, ग्रे मार्केट में अभी से ही ₹60 प्रीमियम पर पहुंचा शेयर, चेक करें प्राइस बैंक, Business Hindi News

द्वारा

Monarch Surveyors IPO मंगलवार, 22 जुलाई को निवेश के लिए खुलेगा। तीन दिवसीय सब्सक्रिप्शन विंडो संभवतः गुरुवार, 24 जुलाई, 2025 को बंद हो जाएगी। ₹93.75 करोड़ के इस इश्यू में 37.5 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश शेयर शामिल है। इसमें बिक्री के लिए प्रस्ताव (ओएफएस) शामिल नहीं है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 July 2025 07:07 PM

Monarch Surveyors IPO: अगर आप किसी आईपीओ में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। अगले सप्ताह कई कंपनी के आईपीओ निवेश के लिए ओपन होंगे। इनमें एक महाराष्ट्र स्थित सिविल इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी कंपनी मोनार्क सर्वेयर्स का आईपीओ भी है। मोनार्क सर्वेयर्स एंड इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स का आईपीओ मंगलवार, 22 जुलाई को निवेश के लिए खुलेगा। तीन दिवसीय सब्सक्रिप्शन विंडो संभवतः गुरुवार, 24 जुलाई, 2025 को बंद हो जाएगी। ₹93.75 करोड़ के इस इश्यू में 37.5 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश शेयर शामिल है। इसमें बिक्री के लिए प्रस्ताव (ओएफएस) शामिल नहीं है।

क्या है प्राइस बैंड

मोनार्क सर्वेयर्स ने अपने आईपीओ के लिए मूल्य बैंड ₹237 से ₹250 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज़ 600 शेयर है। एक खुदरा निवेशक को दो लॉट के लिए बोली लगाने हेतु, ऊपरी मूल्य बैंड को ध्यान में रखते हुए, न्यूनतम ₹300,000 निवेश राशि की आवश्यकता होगी। उच्च-निवल-मूल्य वाले व्यक्तियों (HNI) के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि ₹4,50,000 प्रति तीन लॉट या 1,800 शेयर है। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार, कंपनी ने निर्गम का 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए, 35 प्रतिशत से कम खुदरा निवेशकों के लिए और 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए आरक्षित रखा है।

क्या चल रहा GMP?

Investorgain.com के मुताबिक, कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में ₹60 प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। इसका मतलब है कि यह 310 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। यानी पहले ही दिन 24% मुनाफे के संकेत है। बता दें कि शेयरों के आवंटन का आधार संभवतः शुक्रवार, 25 जुलाई, 2025 को अंतिम रूप दिया जाएगा। मोनार्क सर्वेयर्स के शेयर बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर संभवतः मंगलवार, 29 जुलाई, 2025 को सूचीबद्ध किए जाएंगे। बिगशेयर सर्विसेज इस इश्यू की रजिस्ट्रार है। बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स इस इश्यू का एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया