होम बिज़नेस mukesh ambani led jio financial result profit up marginally revenue jumps check detail 4% उछला मुकेश अंबानी की इस कंपनी का मुनाफा, सुस्त पड़ा है शेयर, 318 रुपये भाव, Business Hindi News

mukesh ambani led jio financial result profit up marginally revenue jumps check detail 4% उछला मुकेश अंबानी की इस कंपनी का मुनाफा, सुस्त पड़ा है शेयर, 318 रुपये भाव, Business Hindi News

द्वारा

Jio Financial share: इस तिमाही में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का मुनाफा चार प्रतिशत बढ़कर 325 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की इसी तिमाही में कंपनी को 313 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 July 2025 07:29 PM

Jio Financial share: मुकेश अंबानी की कंपनी- जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा चार प्रतिशत बढ़कर 325 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की इसी तिमाही में कंपनी को 313 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

कंपनी की आय और खर्च

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जून, 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 619 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले इसी तिमाही में 418 करोड़ रुपये थी। कंपनी का कुल खर्च तिमाही में बढ़कर 261 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले इसी तिमाही में 79 करोड़ रुपये था।

ज्वाइंट वेंचर को मिली सफलता

हाल ही में जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट को पांच म्यूचुअल फंड योजनाएं शुरू करने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिली है। जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक के बीच 50:50 हिस्सेदारी वाले ज्वाइंट वेंचर है।

सेबी के मुताबिक पांच फंड- जियोबैकरॉक निफ्टी 50 इंडेक्स, जियोब्लैकरॉक निफ्टी 8-13 वर्ष जी-सेक इंडेक्स फंड, जियोब्लैकरॉक निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड, जियोब्लैकरॉक निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड और जियोब्लैकरॉक निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड हैं। इन पांच योजनाओं में से चार शेयरों से जुड़ा इंडेक्स फंड हैं, जबकि एक बॉन्ड-उन्मुख फंड है।

शेयर का हाल

जियो फाइनेंशियल के शेयर की बात करें तो यह सुस्त पड़ा है और इसका भाव 318 रुपये है। मार्च 2025 में शेयर की कीमत 198.60 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का हाई 363 रुपये है। यह भाव पिछले साल सितंबर महीने में था। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग होकर बनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज निवेश और फाइनेंस, इंश्योरेंस ब्रोकिंग, पेमेंट बैंक जैसे कारोबार में शामिल है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया