बैंगनी से हरी क्यों… जब सावन आता है तो बारिश होती है. बारिश के कारण तापमान गिरता है. गर्मी घटती है. मौसम में बदलाव का असर पत्तियों को बैंगनी रंग देने वाले पिगमेंट पर भी होता है. नतीजा, यह पिगमेंट घटता है और बैंगनी हो चुकी पत्तियां वापस हरी होने लगती हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि इस मौसम में पौधों को होने वाला तनाव कम हो जाता है. (फोटो: Pixabay)
सावन में तुलसी की पत्तियां बैंगनी से हरी हो गईं, क्या है इसका मतलब
7