होम नॉलेज सावन में तुलसी की पत्तियां बैंगनी से हरी हो गईं, क्या है इसका मतलब

सावन में तुलसी की पत्तियां बैंगनी से हरी हो गईं, क्या है इसका मतलब

द्वारा

बैंगनी से हरी क्‍यों… जब सावन आता है तो बारिश होती है. बारिश के कारण तापमान गिरता है. गर्मी घटती है. मौसम में बदलाव का असर पत्‍त‍ियों को बैंगनी रंग देने वाले पिगमेंट पर भी होता है. नतीजा, यह पिगमेंट घटता है और बैंगनी हो चुकी पत्‍त‍ियां वापस हरी होने लगती हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि इस मौसम में पौधों को होने वाला तनाव कम हो जाता है. (फोटो: Pixabay)

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया