Share Market Live Updates 17 July: शेयर मार्केट में गुरुवार को एक बार फिर गिरावट आई। बता दें कि सेंसेक्स 375.24 अंक टूटकर 82,259.24 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 100.60 अंक के नुकसान से 25,111.45 अंक पर ठहरा।
Share Market Live Updates 17 July: शेयर बाजार गुरुवार को एक बार फिर बिकवाली मोड में आ गया। सप्ताह के चौथे ट्रेडिंग दिन सेंसेक्स 375.24 अंक टूटकर 82,259.24 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 100.60 अंक के नुकसान से 25,111.45 अंक पर ठहरा। बीएसई इंडेक्स पर टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल, इटरनल, एलएंडटी, टीसीएस, एक्सिस बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयर में बड़ी गिरावट देखी गई। कारोबार के अंत में टाटा स्टील, ट्रेंट, टाइटन, टाटा मोटर्स के शेयर चढ़कर बंद हुए।
इससे पहले अच्छी शुरुआत के बाद शेयर मार्केट की गाड़ी पटरी से उतर गई है। बीएसएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 119 अंक ऊपर 82753 पर खुला, लेकिन अब 109 अंक नीचे 82524 पर है।निफ्टी 18 अंकों की तेजी के साथ 25230 के लेवल पर खुला और अब 27 अंक नीचे 25185 पर ट्रेड कर रहा है।
9:45 AM Share Market Live Updates 17 July: अच्छी शुरुआत के बाद एक बार फिर शेयर मार्केट लड़खड़ा गया है। बीएसएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 119 अंक ऊपर 82753 पर खुला, लेकिन अब 77 अंक नीचे 82556 पर है। वहीं, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 18 अंकों की तेजी के साथ 25230 के लेवल पर खुला और अब 22 अंक नीचे 25189 पर ट्रेड कर रहा है।
9:15 AM Share Market Live Updates 17 July: शेयर मार्केट की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। बीएसएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स तेजी के शतक के साथ दिन की शुरुआत की। यह 119 अंक ऊपर 82753 पर खुला। वहीं, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 18 अंकों की तेजी के साथ 25230 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा।
Share Market Live Updates 17 July: भारतीय शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 आज गुरुवार को सपाट खुल सकते हैं। वजह है दुनिया भर के बाजारों से मिले-जुले संकेत। एशियाई बाजार ज्यादातर नीचे हैं, जबकि अमेरिकी बाजारों ने कल यानी बुधवार को मामूली बढ़त के साथ कारोबार खत्म किया। जबकि, गिफ्ट निफ्टी 25,265 के आसपास चल रहा है, जो पिछले भाव से लगभग 20 अंक ऊपर है। यानी गिफ्ट निफ्टी ग्रीन सिग्नल दे रहा है।
इससे पहले बुधवार को भारतीय बाजार हल्के-फुल्के हरे निशान पर बंद हुए। निफ्टी 50 ने 25,200 के स्तर से ऊपर अपनी जगह बनाए रखी। सेंसेक्स 63 अंक (0.08%) चढ़कर 82,634 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 16 अंक (0.06%) की बढ़त के साथ 25,212 पर रुका।
क्या हैं आज के लिए ग्लोबल संकेत
एशियाई बाजार
Share Market Live Updates 17 July: जापान का निक्केई 0.3% टूटा, दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी 0.98% नीचे। हॉन्ग कॉन्ग के हेंग सेंग में थोड़ी तेजी दिख सकती है।
गिफ्ट निफ्टी टूडे
Share Market Live Updates 17 July: गिफ्ट निफ्टी 25,265 के आसपास चल रहा है, जो पिछले भाव से लगभग 20 अंक ऊपर है। यह भारतीय बाजारों के लिए स्थिर या हल्की तेजी वाली शुरुआत का इशारा करता है।
वॉल स्ट्रीट में हलचल
Share Market Live Updates 17 July: वॉल स्ट्रीट में कल तेज़ी रही, लेकिन बाजार में उतार-चढ़ाव भी था। डॉऊ जोन्स 0.53% और नैस्डैक 0.26% चढ़ा। एनवीडिया, एप्पल, टेस्ला जैसी कंपनियों के शेयर ऊपर रहे। जॉनसन एंड जॉनसन तो 6.2% उछला।
जेरोम पॉवेल को हटाने पर ट्रंप का जोर
Share Market Live Updates 17 July: रिपोर्ट्स आई है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फेडरल रिजर्व के चेयर जेरोम पॉवेल को हटाने पर विचार कर रहे हैं। ट्रंप ने इससे इनकार किया, लेकिन ब्याज दरें न कम करने के लिए पॉवेल की खूब आलोचना भी की।
तेल और सोने की चाल
Share Market Live Updates 17 July: अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार घटने और व्यापार तनाव कम होने के संकेतों से क्रूड ऑयल के भाव ऊपर चढ़े। सोने की कीमतें स्थिर रहीं, क्योंकि निवेशक फेड चेयर के भविष्य पर नजर बनाए हुए हैं।
डॉलर की स्थिति
Share Market Live Updates 17 July: अमेरिकी डॉलर कमजोर रहा। येन के मुकाबले डॉलर में थोड़ी तेजी दिखी, जबकि यूरो और पाउंड के मुकाबले वह सपाट चला।