होम बिज़नेस Reliance Infra share in focus today after9000 Cr fund raise plan share surges 1200 percent 1200% चढ़ गया अनिल अंबानी की कंपनी का यह शेयर, अब ₹9000 करोड़ जुटाने की तैयारी, Business Hindi News

Reliance Infra share in focus today after9000 Cr fund raise plan share surges 1200 percent 1200% चढ़ गया अनिल अंबानी की कंपनी का यह शेयर, अब ₹9000 करोड़ जुटाने की तैयारी, Business Hindi News

द्वारा

आरइन्फ्रा ने बुधवार को शेयर बाजार को बताया कि कंपनी की बोर्ड बैठक में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (क्यूआईपी) या फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) के जरिए 9000 करोड़ रुपये तक की फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दी गई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 July 2025 09:48 AM

Reliance Infra Share Price: अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (आरइन्फ्रा) के शेयर आज कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में 1.1% की तेजी दर्ज की गई और यह 404.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर आ गया। हालांकि, कुछ देर बाद ही इसमें 1% तक की गिरावट भी दर्ज की गई। आरइन्फ्रा ने बुधवार को शेयर बाजार को बताया कि कंपनी की बोर्ड बैठक में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (क्यूआईपी) या फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) के जरिए 9000 करोड़ रुपये तक की फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दी गई।

क्या है डिटेल

कंपनी के बयान के मुताबिक, जुटाए गए 9000 करोड़ रुपये में से 6000 करोड़ रुपये क्यूआईपी/एफपीओ के माध्यम से जुटाए जाएंगे और बाकी 3000 करोड़ रुपये निजी प्लेसमेंट के आधार पर सुरक्षित/असुरक्षित, प्रतिदेय, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके जुटाए जाएंगे। बता दें कि रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर एक प्रमुख भारतीय इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो बिजली प्रोडक्शन, ट्रांसमिशन, वितरण और व्यापार के साथ-साथ सड़क, मेट्रो रेल और रक्षा क्षेत्रों में कार्यरत है।

कंपनी के शेयर प्राइस हिस्ट्री

पिछले एक महीने में शेयर में 5.31% की बढ़ोतरी हुई है, जो सेंसेक्स (1.02%) और बीएसई यूटिलिटीज इंडेक्स (3.63%) से बेहतर प्रदर्शन है। सालाना (YTD) आधार पर, शेयर में 25.42% की बढ़ोतरी हुई है, जो सेंसेक्स की 5.26% वृद्धि और यूटिलिटीज इंडेक्स की 1.42% वृद्धि से काफी अधिक है। एक साल में रिलायंस इंफ्रा ने 111.10% का भारी रिटर्न दिया। तीन साल की अवधि में यह प्रदर्शन और भी जबरदस्त है। तीन साल में शेयर में 302.77% की बढ़ोतरी हुई है। पिछले पांच सालों में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 1,122.91% तक की वृद्धि हुई है। इस दौरान यह शेयर 32 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया