आरइन्फ्रा ने बुधवार को शेयर बाजार को बताया कि कंपनी की बोर्ड बैठक में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (क्यूआईपी) या फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) के जरिए 9000 करोड़ रुपये तक की फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दी गई।
Reliance Infra Share Price: अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (आरइन्फ्रा) के शेयर आज कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में 1.1% की तेजी दर्ज की गई और यह 404.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर आ गया। हालांकि, कुछ देर बाद ही इसमें 1% तक की गिरावट भी दर्ज की गई। आरइन्फ्रा ने बुधवार को शेयर बाजार को बताया कि कंपनी की बोर्ड बैठक में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (क्यूआईपी) या फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) के जरिए 9000 करोड़ रुपये तक की फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दी गई।
क्या है डिटेल
कंपनी के बयान के मुताबिक, जुटाए गए 9000 करोड़ रुपये में से 6000 करोड़ रुपये क्यूआईपी/एफपीओ के माध्यम से जुटाए जाएंगे और बाकी 3000 करोड़ रुपये निजी प्लेसमेंट के आधार पर सुरक्षित/असुरक्षित, प्रतिदेय, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके जुटाए जाएंगे। बता दें कि रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर एक प्रमुख भारतीय इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो बिजली प्रोडक्शन, ट्रांसमिशन, वितरण और व्यापार के साथ-साथ सड़क, मेट्रो रेल और रक्षा क्षेत्रों में कार्यरत है।
कंपनी के शेयर प्राइस हिस्ट्री
पिछले एक महीने में शेयर में 5.31% की बढ़ोतरी हुई है, जो सेंसेक्स (1.02%) और बीएसई यूटिलिटीज इंडेक्स (3.63%) से बेहतर प्रदर्शन है। सालाना (YTD) आधार पर, शेयर में 25.42% की बढ़ोतरी हुई है, जो सेंसेक्स की 5.26% वृद्धि और यूटिलिटीज इंडेक्स की 1.42% वृद्धि से काफी अधिक है। एक साल में रिलायंस इंफ्रा ने 111.10% का भारी रिटर्न दिया। तीन साल की अवधि में यह प्रदर्शन और भी जबरदस्त है। तीन साल में शेयर में 302.77% की बढ़ोतरी हुई है। पिछले पांच सालों में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 1,122.91% तक की वृद्धि हुई है। इस दौरान यह शेयर 32 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है।