Last Updated:
Bihar Free Electricity: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते दो दशकों से मुफ्तखोरी की सियासत से परहेज करते रहे, लेकिन अब बिहार में 125 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा कर उन्होंने सबको चौंका दिया है. बता दें कि 2022…और पढ़ें
बिहार में 125 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा करने पर नीतीश कुमार के नीतिगत निर्णय को लेकर सवाल उठ रहे .
हाइलाइट्स
- 2022 में अरविंद केजरीवाल की मुफ्त बिजली योजना को नीतीश कुमार ने ‘गलत काम’ कहा था.
- तेजस्वी यादव के ‘फ्री बीज’ के वादों और AAP की बिहार में चुनावी तैयारी देख नीतीश का यू टर्न!
- लोकलुभावन घोषणा को लेकर नीतीश का यह कदम उनकी नीतिगत विश्वसनीयता पर सवाल उठाता है.
नीतीश कुमार का तंज बस यूं ही था!
नीतीश कुमार का यू-टर्न चौंका गया
सियासी दबाव में झुक गए नीतीश कुमार?
नीतिगत विश्वसनीयता पर उठे सवाल
बहरहाल, जिस नीतीश कुमार ने 2022 में केजरीवाल की मुफ्त बिजली योजना को अव्यवहारिक और गलत बताकर तंज कसा था आज तीन साल बाद खुद ऐसी ही फ्री बिजली योजना लागू कर अपनी सियासी रणनीति बदल ली. यह कदम न केवल उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाता है, बल्कि नीतिगत निर्णयों और सिद्धांतों की राजनीति से किनारा करने की स्थिति को भी बताता है.

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें