होम देश Mallikarjun Kharge faces political flak Pakistan dirty plan Masood Azhar audio जुबान फिसलने पर मल्लिकार्जुन खड़गे को BJP ने घेरा; क्या है पाकिस्तान की गंदी चाल; टॉप 5 न्यूज, India News in Hindi

Mallikarjun Kharge faces political flak Pakistan dirty plan Masood Azhar audio जुबान फिसलने पर मल्लिकार्जुन खड़गे को BJP ने घेरा; क्या है पाकिस्तान की गंदी चाल; टॉप 5 न्यूज, India News in Hindi

द्वारा

सोमवार को मल्लिकार्जुन खड़गे की जुबान फिसल गई। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को मुरमा जी और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को कोविड कह दिया। भाजपा ने खड़गे को दलित और आदिवासी विरोधी बताया है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 July 2025 06:59 PM

भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को दलित और आदिवासी विरोधी करार देते हुए जमकर निशाना साधा है। वहीं दूसरी तरफ जैश ए मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर का एक ऑडियो सामने आया है जिसमें उसने जहर उगला है। इसमें पाकिस्तान के चाल के बू आ रही है।

देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ:

कभी ‘मुर्मा’ तो कभी ‘कोविड’… खड़गे की जुबान फिसली तो भड़की BJP; दलित विरोधी करार

बिहार चुनाव से पहले राजनीति चरम पर है। भाजपा ने अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को दलित विरोधी, आदिवासी विरोधी करार दिया है, जबकि वह भी इसी समाज से आते हैं। दरअसल, हुआ ये कि मल्लिकार्जुन खड़गे सोमवार को छत्तीसगढ़ में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जहां उनकी जुबान फिसल गई। खड़गे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मुरमा जी कह दिया। पढ़ें पूरी खबर…

बिहार में 74% डोमिसाइल! नौकरी में महिला आरक्षण का लाभ बाहर की लड़कियों को नहीं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी नौकरियों में प्रभावी तौर पर डोमिसाइल बढ़ाकर 74 प्रतिशत कर दिया है। जातीय और आर्थिक आरक्षण वाली 60 फीसदी सीटों पर पहले से ही बिहार के लोगों का हक था। नीतीश कैबिनेट ने अब बिहार की सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 2016 से लागू 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण (Horizontal Reservation) का दायरा बिहार की मूल निवासी महिलाओं के लिए रिजर्व कर दिया है। इसका असल असर अनारक्षित वर्ग के 40 फीसदी पदों पर होगा, जिसका 35 प्रतिशत 14 बनता है। नीतीश कैबिनेट के फैसले से 74 फीसदी पद पर एक तरह से डोमिसाइल प्रभावी हो गया है। पढ़ें पूरी खबर…

जिहाद के लिए 10 हजार फिदायीन, मसूद अजहर ने फिर उगला जहर; क्या है PAK की गंदी चाल

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने पिछले सप्ताह ही जैश ए मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर को लेकर बड़ा बयान दिया था। बिलावल ने कहा था कि पाकिस्तान मसूद अजहर को भारत को सौंपने को तैयार है, लेकिन पाकिस्तान को नहीं पता कि वो कहां है। इस बीच पाकिस्तान के एक मस्जिद से मसूद अजहर का एक ऑडियो सामने आया है। इस ऑडियो में मसूद अजहर को जमकर जहर उगलते हुए सुना जा सकता है। मसूद अजहर ने कहा है कि जैश कर पास 10 हजार फिदायीन तैयार हैं, जो किसी भी मिसाइल के सामना कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर…

मां आ रहा हूं खाने…थोड़ी ही देर बाद डॉक्टर ने रोकी कार; अटल सेतु से लगा दी छलांग

देश की आर्थिक नगरी मुंबई में झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है। वहां के जे जे अस्पताल में काम करने वाले 32 वर्षीय डॉक्टर ओमकार भागवत कवितके ने सोमवार की देर रात सेवरी-न्हावा सी लिंक अटल सेतु से कथित तौर पर छलांग लगाकर जान दे दी। नवी मुंबई पुलिस इस घटना के बाद डॉक्टर की तलाश की कोशिश कर रही है। कवितके कलंबोली में रहता था। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अटल सेतु से छलांग लगाने से थोड़ी ही देर पहले कवितके ने अपनी मांसे फोन पर बात की थी और कहा था कि वह रात का खान खाने घर आ रहा है। पढ़ें पूरी खबर…

जो #*$@# थे वो संघ में गए; MP में कांग्रेस विधायक का मंच से विवादित बयान

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार को अशोक नगर में न्याय सत्याग्रह किया। प्रदेशभर के बड़े नेता और कार्यकर्ता यहां पार्टी अध्यक्ष जीतू पटवारी पर दर्ज एफआईआर के विरोध में गिरफ्तारी देने पहुंचे। मंच से जोशीले भाषण भी हुए। लेकिन इस दौरान ग्वालियर ग्रामीण सीट से कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर विवादित टिप्पणी भी कर गए। बिना किसी का नाम लिए विधायक ने आरएसएस में जाने वालों पर अभद्र टिप्पणी की। पढ़ें पूरी खबर…

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया