Gold Silver Price 8 July: सोने-चांदी के तेवर आज भी गरम हैं। आज सोने का भाव 599 रुपये और चांदी का 1159 रुपये चढ़ा है। आज 8 जुलाई मंगलवार को 24 कैरेट सोना 97195 रुपये पर खुला है। जीएसटी के साथ 24 कैरेट सोना जहां 100110 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है तो चांदी 110,920 रुपये किलो बिक रही है।
Gold Silver Price 8 July: सोने-चांदी के तेवर आज भी गरम हैं। आज सोने का भाव 599 रुपये और चांदी का 1159 रुपये चढ़ा है। आज 8 जुलाई मंगलवार को 24 कैरेट सोना 97195 रुपये पर खुला है। जीएसटी के साथ 24 कैरेट सोना जहां 100110 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है तो चांदी 110,920 रुपये किलो बिक रही है।
आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी 597 रुपये महंगा होकर 96806 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। जीएसटी संग इसकी कीमत अब 99710 रुपये हो गई है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव 500 रुपये उछल कर 88982 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। जीएसटी के साथ यह 91651 रुपये का 10 ग्राम बैठेगा।
18 कैरेट गोल्ड का भाव भी 410 रुपये महंगा होकर 72857 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। 3 पर्सेंट जीएसटी के साथ 75042 रुपये का पड़ेगा। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 319 रुपये बढ़कर 56828 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। इसमें जीएसटी जोड़ने के बाद यह 58532 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। अभी इसमें मेकिंग चार्ज नहीं जुड़ा है।
सोने-चांदी के हाजिर भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA)ने जारी किए हैं। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।
इस साल कितने बढ़े सोने-चांदी के दाम
सर्राफा बाजारों में इस साल सोना करीब 21455 रुपये और चांदी 21673 रुपये महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 24 को सोना 76045 रुपये प्रति 10 के रेट से खुला था और चांदी 85680 रुपये प्रति किलो से। इस दिन सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।