होम विदेश क्या ईरान की तरह रूस के खिलाफ भी युद्ध में सीधी लड़ाई लड़ेगा अमेरिका, ट्रंप ने दिए संकेत

क्या ईरान की तरह रूस के खिलाफ भी युद्ध में सीधी लड़ाई लड़ेगा अमेरिका, ट्रंप ने दिए संकेत

द्वारा

पुतिन, ट्रंप और जेलेंस्की.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस में तबाही की तैयारी कर ली है. पुतिन पर आग बबूला ट्रंप ने यूक्रेन को आत्मरक्षा के लिए हथियार भेजना शुरू कर दिया है. दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद अमेरिका का यह कदम पुतिन पर ट्रंप के गुस्से को दर्शा रहा है. माना जा रहा है कि ट्रंप पुतिन पर इतने आगबबूला हैं कि अगर जरूरत पड़ी तो वह ईरान की तरह रूस के खिलाफ भी युद्ध में सीधे कूद कर सकते हैं.

ट्रंप ने हाल ही में यूक्रेन को हथियार देने से मना कर दिया था. इसके लिए बताया गया कि ट्रंप को हथियारों के स्टॉक की चिंता है, हालांकि यह पूरी तरह सही नहीं है. Axios में प्रकाशित एक रिपोर्ट में ट्रंप के विश्वासपात्रों के हवाले से प्रकाशित रिपोर्ट में लिखा है कि- ट्रंप मानते हैं कि ये लड़ाई उनकी नहीं है, अगर हम यूक्रेन को हथियार भेजना फिर से शुरू कर देंगे तो यह उनकी लड़ाई हो जाएगी.

तो क्या युद्ध में कूदेगा अमेरिका

अमेरिका ने हाल ही में ईरान और इजराइल की लड़ाई में हिस्सा लिया था और ईरान के परमाणु ठिकानों पर बंकर बस्टर बम बरसाए थे. बाद में दोनों देशों के बीच सीजफायर भी करा दिया था. माना जा रहा है कि ईरान पर बमबारी करने में सैन्य बल प्रयोग करते समय भी ट्रंप को हिचकिचाहट हो रही थी, मगर उन्होंने इस पर काबू पा लिया था. अब ट्रंप के सलाहकार मानते हैं कि इसी तरह वे यूक्रेन युद्ध को लेकर भी कोई अहम कदम उठा सकते हैं.

यूक्रेन को जरूरी हथियार देगा यूएस

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सहयोगियों से कई दौर की चर्चा के बाद यूक्रेन को जरूरी हथियार देने का फैसला किया है. यह इसलिए खास है, क्योंकि ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल इंटरसेप्टर सहित कुछ हथियारों की खेप रोक दी थी. अब जरूरी हथियारों की खेप यूक्रेन के रास्ते में है. इस बीच ट्रंप वैकल्पिक समाधान भी तलाश रहे हैं, इसमें जर्मनी पर अपनी पैट्रियट बैटरी भेजने के लिए दबाव डालना भी शामिल है.

यूक्रेन को अपनी रक्षा करनी होगी

इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ सोमवार को बातचीत के बाद ट्रंप ने कहा कि हमें यूक्रेन की ओर से हथियार भेजने होंगे. यह रक्षात्मक हथियार होंगे, उन्हें स्वयं की रक्षा करनी होगी. इसके तुरंत बाद पेंटागन ने कहा कि यूक्रेन को अतिरिक्त रक्षात्मक हथियार भेजे जाएंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यूक्रेनवासी अपनी रक्षा कर सकें.

पुतिन पर आगबबूला हैं ट्रंप

यूक्रेन को हथियार भेजने के फैसले के पीछे ट्रंप का गुस्सा माना जा रहा है. दरअसल हाल ही में ट्रंप ने पुतिन से बातचीत की थी, इसमें पुतिन ने बातचीत पर तैयार होने का भरोसा जताया था, साथ ही ये भी कहा था कि जब तक रूस को लक्ष्य नहीं मिल जाता तब तक वह नहीं रुकेंगे. इसके अलग ही दिन कीव पर रूस ने भयंकर हमला किया था. इससे ट्रंप नाराज हैं. उधर जेलेंस्की से भी ट्रंप की फोन पर बातचीत हुई, जिसे दोनों नेताओं के बीच अब तक की सबसे अच्छी फोन कॉल बताया जा रहा है. इस बातचीत में ही ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि यूक्रेन की हवाई सुरक्षा में मदद करना चाहते हैं, फिलहाल अमेरिका ने तत्काल 10 पैट्रियट इंटरसेप्टर भेजने का वादा किया है.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया