Gorakhpur News: कांग्रेस प्रदेश अजय राय ने कहा कि जितने भी विद्वान आज देख सकते हैं. जितने भी विद्वान, ब्यूरोक्रेट्स और बड़े नेता हैं. टेक्नोक्रेट और साइंटिस्ट हुए. वो प्राइमरी की पाठशाला में ही शुरुआती दौर में पढ़े हैं. वहां जो गुरुजी का कल्चर था. गुरुजी का पांव छूना और आशीर्वाद देना. तो वहीं से शुरुआत होती थी. गुरुजी का पैर छूकर आगे बढ़ते थे. आज वो 5 हजार पाठशालाएं सरकार ने बंद करने का फैसला कर लिया है और 50 हजार मधुशालाएं खोल दिया है. कंपोजिट विद्यालय बंद और 50 हजार कंपोजिट मधुशालाएं शुरू. ये पूरे प्रदेश को बर्बाद करना चाहते हैं. अनपढ़ बनाना चाहते हैं. कांग्रेस नेता ने उक्त बातें गोरखपुर दौरे में कही है.
गोरखपुर में कांग्रेस जिला और महानगर की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में शनिवार 5 जुलाई को प्रदेश के 75 जिले में संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत आए यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने महाराष्ट्र में हिन्दी भाषा को लेकर चल रहे विवाद पर कहा कि हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा है. इसको हर प्रदेश के कोने-कोने और गांव-गांव में पढ़ाना चाहिए. लोगों को बताना चाहिए.
“सरकारी एजेंसियां कार्रवाई के नाम पर कर रही प्रताड़ित”
अजय राय ने कहा, ईडी और सीबीआई के छापे के साथ लोगों को दबाने और प्रताड़ित करने का काम कर रही है. ये राजनीति प्रतिशोध की भावना से किया गया है. बिहार में चुनाव को प्रभावित करने के लिए वोट अधिकार छीना जा रहा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य खुद सीएम बनना चाहते हैं, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में नहीं जाते हैं. इंडिया गठबंधन पूरे देश में मजबूती के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरे देश में मजबूती के साथ खड़ा है. वे यूपी में 403 विधानसभाओं में संगठन सृजन के तहत मजबूती से काम कर रहे हैं. कांग्रेस पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ रही है.
पहली बारिश में वाराणसी हुई जलमग्न- अजय राय
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पहली बारिश में ही बनारस जो प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है, वो पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. जहां हजारों करोड़ रुपए लगे थे. पूरा शहर जलमग्न हो गया. मोदीजी ने नाइट मार्केट बनवाया था. उन्होंने खुद सजाया था. 11-12 करोड़ रुपए लोगों ने जमा किया था. किसी ने चाय की दुकान, पान की दुकान गरीब लोग जो थे, जो ठेला वाले और वेंडर थे. उनको पूरी तरह से जमींदोज कर दिया. जनता पूरी तरीके से परेशान है. आज लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है. पूरा प्रदेश और देश के साथ बनारस के लोग ज्यादा परेशान हैं.
विधायक दद्दू ईशू…उन्हें भी भीड़ में कोई धक्का देता है तो बुरा नहीं मानते
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अखिलेश के मंच पर सपा के वयोवृद्ध मुस्लिम विधायक को धक्का देकर किनारे कर देने के मामले में तूल पकड़ने पर कांग्रेस को मुस्लिम वोटों के नुकसान के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भीड़भाड़ में कुछ हो गया होगा. कार्यकर्ता हमारे भाई-बंधु हैं. उन्हें भी भीड़ में कोई धक्का दे देता है, तो वे बुरा नहीं मानते हैं. ये निश्चित तौर से परिवार के साथ हैं. परिवार के लोगों को जहां भी विवाद होता है, वे परिवार के साथ खड़े रहते हैं.