बीते शुक्रवार को रेलवे की कंपनी आरवीएनएल के शेयर की बात करें तो यह मामूली बढ़त के साथ 391.35 रुपये पर बंद हुआ। अब कंपनी को बड़ा ऑर्डर मिला है। अब सोमवार को रेलवे की इस कंपनी के शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी।
Railway Rvnl stock: रेलवे से जुड़ी कंपनी- रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के शेयर सोमवार को फोकस में रहेंगे। दरअसल, कंपनी को बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर ₹143.3 करोड़ का है, जो दक्षिण मध्य रेलवे से मिला है। 5 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा गया कि यह कॉन्ट्रैक्ट दक्षिण रेलवे के सेलम डिवीजन के इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम के अपग्रेडिंग वर्क से संबंधित है।
क्या है ऑर्डर की डिटेल
इस वर्क ऑर्डर में सलेम जंक्शन – पोदनूर जंक्शन और इरुगुर – कोयंबटूर जंक्शन – पोदनूर जंक्शन के लिए इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 1×25 kV से 2×25 kV ट्रैक्शन सिस्टम में अपग्रेड करना शामिल है। इसके तहत दक्षिणी रेलवे 3,000 मीट्रिक टन लोडिंग लक्ष्य को पूरा करने में सक्षम होगा। वर्क की लागत टैक्स सहित ₹143.3 करोड़ है। इसे 24 महीनों के भीतर पूरा किया जाना है।
शेयर का हाल
बीते शुक्रवार को रेलवे की कंपनी आरवीएनएल के शेयर की बात करें तो यह मामूली बढ़त के साथ 391.35 रुपये पर बंद हुआ। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 647 रुपये है। जुलाई 2024 में शेयर ने इस स्तर को टच किया। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का लो 295.25 रुपये है। यह शेयर भाव अप्रैल 2025 में था।
शेयर का टारगेट प्राइस
एंजेल वन के ओशो कृष्णन ने पाया कि शेयर 420 रुपये के स्तर के पास कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। आनंद राठी के वरिष्ठ प्रबंधक-तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जिगर एस पटेल ने कहा कि काउंटर पर समर्थन 385 रुपये और प्रतिरोध 400 रुपये पर होगा। पटेल ने यह भी कहा कि अपेक्षित ट्रेडिंग रेंज शार्ट टर्म में 380 रुपये और 415 रुपये के बीच होगी।
कंपनी के बारे में
साल 2005 में वजूद में आई आरवीएनएल ने 16,500 किलोमीटर से अधिक की दूरी को कवर करने वाली 152 से अधिक रेलवे परियोजनाओं को पूरा करके भारतीय रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी को पूरा करने में अहम भूमिका निभाई है। आरवीएनएल वर्तमान में कोलकाता, चेन्नई, मुंबई, पुणे, इंदौर, सूरत, अहमदाबाद और नागपुर जैसे प्रमुख शहरों में मेट्रो परियोजनाओं को क्रियान्वित कर रहा है।