Gold Price Review June 2025: जून में सोने-चांदी ने खूब उड़ान भरी। दोनों धातुओं के रेस में चांदी काफी आगे निकल गई। इस महीने सोने के भाव में जहां, 2103 रुपये की उछाल रही। वहीं, चांदी ने 9624 रुपये की उड़ान भरी। चांदी की रफ्तार सोने से 4 गुना से अधिक तेज रही।
Gold Price Review June 2025: जून में सोने-चांदी ने खूब उड़ान भरी। दोनों धातुओं के रेस में चांदी काफी आगे निकल गई। इस महीने सोने के भाव में जहां, 2103 रुपये की उछाल रही। वहीं, चांदी ने 9624 रुपये की उड़ान भरी। चांदी की रफ्तार सोने से 4 गुना से अधिक तेज रही। दोनों धातुओं में तेजी की वजह ईरान-इजरायल युद्ध समेत दुनिया भर में चल रहे जियो पॉलिटिकल टेंशन, डॉलर का पस्त होना, अमेरिका का ट्रेड वॉर और ब्याज दरें रहीं। वहीं, ईटीएफ में खरीदारी भी उछाल की एक वजह रही।
आईबीजेए द्वारा जारी गोल्ड-सिल्वर रेट की बात करें तो 30 मई को 24 कैरेट सोना बिना जीएसटी के 95355 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जबकि, चांदी के भाव इस दिन 97458 रुपये प्रति किलो की दर से बंद हुए था। 30 जून को सोना 95355 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 97458 रुपये पर पहुंच गया। इस अवधि में यह 2103 रुपये महंगा हुआ। दूसरी ओर चांदी इस सोमवार को 105510 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। एक महीने में चांदी के भाव 9624 रुपये उछल गए।
क्यों उछले चांदी के भाव
केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया के मुताबिक चांदी में यह उछाल मुख्यत वैश्विक आर्थिक हालात और राजनीतिक घटनाक्रमों के कारण आई है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था के कमजोर आंकडों ने इसे अधिक प्रभावित किया ADP रिपोर्ट (केवल 37,000 नए रोजगार) और ISM सर्विसेज PMI के सिकुड़ने जैसे आंकड़ों ने मंदी की आशंका बढ़ा दी, जिससे डॉलर कमजोर हुआ। नए सिरे से बढ़े तनाव और दुनिया भर में अस्थिरता ने निवेशकों को सुरक्षित समझी जाने वाली चीजों (Safe Haven) की ओर धकेला है। सोने के साथ-साथ चांदी को भी इसका फायदा मिल रहा है।
गोल्ड-सिल्वर रेशियो घटा: यह अनुपात 107 से गिरकर 95 पर आ गया है। इसका मतलब है कि निवेशक सोने के मुकाबले चांदी को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं। अक्सर ऐसा होने पर चांदी की कीमतें सोने से बेहतर प्रदर्शन करती हैं।
औद्योगिक मांग में जबरदस्त उछाल: सोलर एनर्जी , इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में तेज वृद्धि ने चांदी की औद्योगिक मांग बढ़ा दी है। इससे आपूर्ति और मांग का संतुलन और टाइट हुआ है।