होम बिज़नेस ITI share surges 5 percent upper circuit after bag order worth 1901 crore rupees कंपनी को मिला ₹1901 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट, शेयर खरीदने की मची लूट, लगा अपर सर्किट, Business Hindi News

ITI share surges 5 percent upper circuit after bag order worth 1901 crore rupees कंपनी को मिला ₹1901 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट, शेयर खरीदने की मची लूट, लगा अपर सर्किट, Business Hindi News

द्वारा

सरकारी दूरसंचार निर्माता आईटीआई लिमिटेड के शेयर में आज सोमवार को बंपर तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर में 5% का अपर सर्किट लग गया और यह 336.40 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 June 2025 05:08 PM

ITI shares: सरकारी दूरसंचार निर्माता आईटीआई लिमिटेड के शेयर में आज सोमवार को बंपर तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर में 5% का अपर सर्किट लग गया और यह 336.40 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने भारतनेट फेज-3 परियोजना के तहत एक महत्वपूर्ण कॉन्ट्रैक्ट जीतने की घोषणा की है। आईटीआई ने पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर सहित एनईआर-II पैकेज-15 को लागू करने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ ₹1,901 करोड़ का समझौता किया है।

क्या है डिटेल

इस ऑर्डर में पूंजीगत खर्च (कैपेक्स) के लिए ₹1,168 करोड़, नए नेटवर्क के लिए परिचालन खर्च (ऑपेक्स) के लिए ₹700.84 करोड़ और मौजूदा बुनियादी ढांचे को बनाए रखने के लिए ऑपेक्स के लिए ₹32.21 करोड़ शामिल हैं। भारतनेट फेज-3 के तहत आईटीआई ने यह तीसरा बड़ा समझौता किया है। कंपनी ने पहले ही पैकेज 8 (हिमाचल प्रदेश) और पैकेज 9 (पश्चिम बंगाल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह) के लिए सौदे किए हैं, जिससे इसका कुल ऑर्डर वैल्यू ₹6,956 करोड़ हो गया है। यह भारतनेट फेज-3 के तहत आईटीआई द्वारा हासिल किया गया तीसरा बड़ा समझौता है। कंपनी ने पैकेज 8 (हिमाचल प्रदेश) और पैकेज 9 (पश्चिम बंगाल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह) के लिए पहले ही सौदे कर लिए हैं, जिससे इसका कुल ऑर्डर वैल्यू ₹6,956 करोड़ हो गया है।

ये भी पढ़ें:इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन की सुस्त रफ्तार, 9 महीने में सबसे कम, इस सेक्टर से झटका
ये भी पढ़ें:डिफेंस सेक्टर में अनिल अंबानी की कंपनी ने की ₹20000 करोड़ की डील, रॉकेट बना शेयर

कंपनी ने क्या कहा?

सीएमडी राजेश राय ने कहा, “यह वास्तव में एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण परियोजना है और मैं आईटीआई पर एक बार फिर से भरोसा जताने के लिए बीएसएनएल का आभारी हूं।” उन्होंने कहा कि कंपनी “समर्पण के साथ इसे एग्जिक्यूट करने के लिए उत्सुक है।” भारतनेट फेज-3 परियोजना का लक्ष्य सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अंतिम मील तक ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी प्रदान करना है। आईटीआई की भागीदारी डिजाइन-बिल्ड-ऑपरेट-मेंटेन (डीबीओएम) मॉडल के तहत मिडिल-माइल नेटवर्क के डिजाइन, निर्माण, संचालन और रखरखाव तक फैली हुई है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया