9 जून को शेयर मार्केट में उछाल देखने को मिला। बैंक निफ्टी और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स भी अच्छी बढ़त दिखा रहे हैं। निफ्टी आईटी और पीएसयू बैंक में भी तेजी देखने को मिली। रियल्टी में लाल निशान दिखा। प्राइवेट बैंकों के शेयर भी उछल रहे हैं।
शेयर मार्केट की धमाकेदार शुरुआत देखने को मिली। सेंसेक्स 82574 पर खुला, जबकि निफ्टी 25160 पर खुलकर उछाल दिखा। ग्लोबल मार्केट से मिल रहे शुभ संकेतों के चलते आज सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी देखने की उम्मीद है। एशियाई बाजार भी हरे निशान में हैं। अमेरिका में भी बाजार में बढ़त देखने को मिली।
अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता और अमेरिकी नौकरियों के आंकड़े भी बाजार पर प्रभाव डाल सकते हैं। आरबीआई के फैसले का असर भी जारी है। बाजार में और सपोर्ट मिलने की संभावना है।
कहां है अवसर और चुनौती? निफ्टी के लिए 24,850 अहम सपोर्ट है और सेंसेक्स का तात्कालिक रेजिस्टेंस 82,500 के आसपास है।