सऊदी अरब पहुंचे एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के झूठ और आतंक के खेल का पर्दाफाश किया है। ओवैसी ने सऊदी अरब में भारत के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल की बैठक के दौरान खुलकर कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को खुला समर्थन देता है और उसके दावे सिर्फ झूठ हैं। ओवैसी ने सऊदी प्रतिनिधियों को भारत में करीब 14.5 करोड़ मुसलमान के बारे में बताया और पाकिस्तान के दावों का खुलासा किया। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में डाला जाना चाहिए।
ओवैसी ने भारत की और से पाकिस्तान के खिलाफ की जा रही सख्त कूटनीतिक रणनीति का भी जिक्र किया।