आगरा का पनवारी कांड याद होगा, जिससे जातियों के बीच हिंसा उभरी थी. अब आगरा की कोर्ट ने इस मामले में 36 दोषी ठहराए हैं. इसके अलावा, 27 आरोपियों की मौत हो चुकी है. यह कांड 21 जून 1990 का है, जिसमें एक विवाद चढ़त के चलते उभा था. तब उस दिन बड़ा हंगामा हुआ था और शहर में कर्फ्यू लगा था. खबर यह है कि इस मामले में 80 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दर्ज हुई थी, जिनमें से 36 को अब दोषी माना गया है.
आगरा का विवादित पनवारी कांड: 34 साल बाद फैसला
9