छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हनुमान मंदिर तोड़ने को लेकर बवाल मचा हुआ है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा किया और भाटनपाली गांव में चर्च के ऊपर लगे क्रॉस को तोड़कर फेंक दिया। उसकी जगह पर भगवा झंडा फहराया। आरोप है कि मंदिर को मसीही समाज में कन्वर्ट हुए तीन ग्रामीणों निर्मल सारथी, सूरज सारथी और हीरा सारथी ने तोड़ा है। उन्होंने कहा कि यह धार्मिक भावनाओं को आहत करने और चोट पहुंचाने का षड़यंत्र है। इसे हिन्दू समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।दरअसल, रायगढ़ जिले के भाटनपाली गांव में चर्च के सामने बने हनुमान मंदिर को तोड़ने से बजरंग दल के लोग नाराज हैं। मसीही समाज में कन्वर्ट व्यक्ति ने 28 मई को हनुमान मंदिर को तोड़ा था। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना बजरंग दल के लोगों को दी थी, इस घटना के बाद उग्र हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चर्च में लगे क्रॉस को हटाकर भगवा झंडा फहरा दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस तैनात की गई है। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश देकर शांत कराने का प्रयास किया है, लेकिन बजरंग दल के लोग नहीं माने और हंगामा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे।गांव में तनाव का माहौल, पुलिस बल तैनातहनुमान मंदिर को नुकसान पहुंचाए जाने से नाराज ग्रामीणों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं की भीड़ ने मौके पर इकट्ठा होकर नारेबाज़ी की। स्थिति को देखते हुए पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया है। प्रशासन ने हालात को नियंत्रण में रखने के लिए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल गांव में तनाव बना हुआ है, लेकिन पुलिस की सतर्कता से स्थिति नियंत्रण में है। बजरंग दल के कार्यकर्ता ने कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को आवेदन भी दिया है, जिसमें कहा है कि विशेष समुदाय द्वारा लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। मंदिर को तोड़ने का काम भी उसका एक हिस्सा है।धार्मिक भावना आहत करने का षड़यंत्रबजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यह घटना सुनियोजित तरीके से धार्मिक भावनाएं आहत करने के उद्देश्य से की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। स्थिति संवेदनशील बनी हुई है और प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की है। क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार निगरानी कर रही है। जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर तैनात भी कर दिया गया है।
7