हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए गए हैं। सांसद सतनाम सिंह संधू ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद में एक कड़ा संदेश देते हुए कहा कि भारत को पाकिस्तान से कोई डर नहीं है और दोनों देशों की तुलना करना ही गलत है। संधू ने यह भी चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान भविष्य में कोई नापाक हरकत करता है, तो उसे करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने कहा, “हम यहां सिर्फ अपना पक्ष रखने आए हैं ताकि इन देशों को यह पता चले कि अगर पाकिस्तान ने भविष्य में कोई भी आतंकवादी गतिविधि की तो उसे बुरी तरह से कुचला जाएगा। पाकिस्तान अब पीड़ित बनने का नाटक नहीं कर सकता है।”
साउदी अरब में भारतीय सांसदों ने किया पाकिस्तान का बेनकाब
10