हजारीबाग, आरिफ: हजारीबाग के 15 निजी स्कूलों में गरीबी रेखा से नीचे रह रहे BPL परिवार के 130 बच्चों का निःशुल्क नामांकन होगा. इस पर डीसी शशि प्रकाश सिंह की सहमति के बाद रास्ता साफ हो गया है. 27 मई की देर शाम को शिक्षा विभाग ने नामांकन लेने वाले BPL परिवार से जुड़े बच्चों की सूची जारी की है. पहले फेज में मान्यता प्राप्त अलग-अलग 15 निजी विद्यालयों में 130 बच्चों का निःशुल्क नामांकन होगा. नामांकन को लेकर शिक्षा अधिकारियों ने बच्चों की सूची के साथ निजी स्कूलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. इनमें सबसे अधिक 17 BPL बच्चों का शहर के संत स्टीफन स्कूल में निःशुल्क नामांकन होगा.
366