दोनों देशों के बीच S-400, T-90 टैंक, Su-30 MKI, MiG-29, कामोव हेलीकॉप्टर, INS विक्रमादित्य, AK-203 राइफल और ब्रह्मोस मिसाइल परियोजना जैसी सफल साझेदारियां हैं। भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई में S-400 एयर डिफेंस सिस्टम और ब्रह्मोस मिसाइलों का सफल इस्तेमाल किया गया। रूसी राजदूत ने इन हथियारों के प्रदर्शन को उत्कृष्ट बताया। भारतीय वायु रक्षा प्रणाली S-400 ने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया। राजदूत ने बताया कि भारत ने अपने लक्ष्यों की पहचान की और आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की। रूसी राजदूत ने ब्रह्मोस मिसाइलों की सफलता की सराहना की और इसके भविष्य की संभावनाएं उज्जवल बताई।
रूसी राजदूत ने बताया, ब्रह्मोस मिसाइलों ने पाकिस्तान में कैसी तबाही मचाई?
18
पिछली पोस्ट