भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 279 अंक बढ़कर 81,591 पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 479 अंक बढ़कर 81,753 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। निफ्टी शुरुआती कारोबार में 0.47 फीसदी बढ़कर 24,866 पर ट्रेड करता दिखा। एनएसई पर ट्रेडेड 2312 शेयरों में से 1569 शेयर हरे निशान पर, 673 शेयर लाल निशान पर और 70 शेयर बिना किसी बदलाव के ट्रेड करते दिखे। सेंसेक्स पैक के लगभग सभी शेयरों में तेजी देखने को मिली, जबकि निफ्टी आईटी में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली।
शेयर बाजार में तेजी, IT और मेटल शेयरों में उछल
28