होम विदेश तुर्की नहीं देता वीजा, आपको जानना चाहिए ये बातें

तुर्की नहीं देता वीजा, आपको जानना चाहिए ये बातें

द्वारा

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन और पाक पीएम शहबाज शरीफ भारत से तनाव के समय तुर्की पाकिस्तान के साथ खड़ा रहा. तुर्की के ड्रोन भले ही पाकिस्तान के काम नहीं आए, लेकिन उसके प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पूरी दुनिया को बताते फिर रहे हैं कि कैसे राष्ट्रपति एर्दोगन ने उनके लोगों की जान बचाई. एहसान चुकाने के लिए शहबाज तुर्की के दौरे पर भी गए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस तुर्की से दोस्ती को पाकिस्तान अपनी ताकत समझता है उसके लोगों को एर्दोगन वो सुविधा भी नहीं देता कि वे आसानी से उनके मुल्क का दौरा कर सकें.

जिस सुविधा की हम बात कर रहे हैं कि वो फ्री वीजा एंट्री की है. जी हां, तुर्की पाकिस्तान के लोगों को बिना वीजा के अपने देश में प्रवेश नहीं करने देता है. पाकिस्तान के लोगों को तुर्की जाने के लिए पहले वीजा अप्लाई करना पड़ता है. हालांकि वो ई-वीजा की सुविधा देता है.

ई-वीजा से तुर्की में रह सकते हैं 30 दिन
पाकिस्तानी नागरिक जिनके पास पासपोर्ट है वो तुर्की के ई-वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उनके पास ई मेल आईडी और डेबिट/ क्रेडिट कार्ड होना चाहिए. ई-वीजा के जरिए पाकिस्तानी लोग तुर्की में 30 दिन तक सकते हैं. पाकिस्तानी पासपोर्ट आपके प्रस्थान की तिथि से कम से कम छह महीने तक वैध होना चाहिए. आप तुर्की इलेक्ट्रॉनिक वीज़ा का उपयोग करके भूमि, समुद्र या हवाई मार्ग से पहुंच सकते हैं.
हालांकि तुर्की पाकिस्तान के कुछ लोगों को छूट देता है. जिनके पास ऑफिशियल पासपोर्ट है वो 90 दिन तक बिना वीजा के तुर्की में रह सकते हैं. वहीं, अगर किसी पाकिस्तान के पास रेसिडेंस परिमट है तो वो भी बिना ई-वीजा के तुर्की में रह सकता है.

अजरबैजान भी नहीं देता है ये सुविधा
ऐसा नहीं है कि सिर्फ तुर्की पाकिस्तान को ये सुविधा नहीं देता है. पाकिस्तान का एक और दोस्त अजरबैजान भी उसके लोगों को बिना वीजा के अपने देश में प्रवेश नहीं करने देता है. पाकिस्तानी लोगों को अजरबैजान जाने के लिए पहले वीजा लेना होता है. वे ऑनलाइन ई-वीजा के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं.

सिर्फ 9 देशों में वीजा फ्री एंट्री
पाकिस्तान का पासपोर्ट रखने वाले लोगों की 9 देशों में ही बिना वीजा के एंट्री हो सकती है. इसमें हैती, मेडागास्कर. माइक्रोनेशिया, नियू जैसे देश शामिल हैं. वहीं, दुनिया में 4 देश ऐसे हैं जो अपने यहां पाकिस्तानी लोग को एंट्री तक नहीं देते हैं. ये देश हैं, इजराइल, भारत, लीबिया और सूडान.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया