पालघर:
महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक रिसॉर्ट में ठहरी 27 वर्षीय महिला की भोजन के दौरान कथित तौर पर दम घुटने से मौत हो गई. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. केलवा थाने की निरीक्षक विजया गोस्वामी ने बताया कि यह घटना 23 मई को हुई. महिला अपने पुरुष मित्र के साथ रिसॉर्ट में गई थी.
अधिकारी ने बताया कि रात का खाना खाते समय अचानक महिला की सांस फूलने लगी और वह अचेत हो गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,
अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.