सीजन के आखिरी मैच से पहले धोनी का बड़ा बयान. (फोटो- pti)
आईपीएल 2025 का सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहद निराशाजनक रहा. टूर्नामेंट में टीम ने कई हार झेलीं और पहली बार पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर रहने का खतरा मंडरा रहा है. इस बीच, सीएसके के कप्तान और भारतीय क्रिकेट के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी ने सीजन के आखिरी मैच के दौरान एक ऐसा बयान दिया, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया. यह बयान न केवल उनकी शारीरिक स्थिति को लेकर था, बल्कि उनके करियर के आखिरी की चुनौतियों को भी दर्शाता है.
सीजन के आखिरी मैच से पहले धोनी का बड़ा बयान
गुजरात टाइटंस के खिलाफ सीएसके के आखिरी लीग मैच से पहले टॉस के दौरान कमेंटेटर रवि शास्त्री ने धोनी से एक अहम सवाल पूछा. शास्त्री ने कहा, ’18 साल से आप आईपीएल में खेल रहे हैं, शरीर अब कैसा काम कर रहा है?’ इस सवाल का जवाब देते हुए धोनी ने अपनी सादगी और ईमानदारी से सभी को चौंका दिया. उन्होंने कहा, ‘शरीर बस जिंदा है. हर साल एक नई चुनौती लेकर आता है. जब आप अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर होते हैं, तो शरीर को सम्मान देना पड़ता है. इसके रख-रखाव की बहुत जरूरत होती है. मैं अपने सपोर्ट स्टाफ का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे इतने सालों तक फिट रखने में मदद की. जब मैं इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा था, तब मुझे ज्यादा परेशानी नहीं हुई.’
“When you’ve reached the last stage of your career…” – #MSDhoni 😢#OneLastTime, #CaptainCool wins the toss! 💛
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/vroVQLpMts#Race2Top2 👉 #GTvCSK | LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/5BejZIvsqu
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 25, 2025
धोनी का यह बयान उनके संघर्ष और जज्बे को दर्शाता है. 43 साल की उम्र में भी वह मैदान पर उतरकर अपनी टीम के लिए योगदान दे रहे हैं, लेकिन उनकी बातों से साफ है कि शरीर अब पहले जैसा साथ नहीं दे रहा है. धोनी ने पहले भी कई बार कहा है कि वह अपने भविष्य का फैसला अपने शरीर की स्थिति को देखकर ही करेंगे. इस सीजन में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने बल्ले से ज्यादा बड़ा प्रभाव नहीं डाला है, लेकिन उनकी मौजूदगी ने टीम को प्रेरित करने का काम जरूर किया है. हालांकि, ये उनका आखिरी सीजन है या नहीं, इस पर उन्होंने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है.
धोनी के फ्यूचर पर सस्पेंस जारी
धोनी के इस बयान ने उनके फैंस के बीच एक नई चर्चा छेड़ दी है. क्या यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन था? क्या वह अगले साल फिर से पीली जर्सी में नजर आएंगे? धोनी ने पहले एक पॉडकास्ट में कहा था कि वह अपने शरीर को 8-10 महीने का समय देंगे और फिर फैसला करेंगे कि वह आगे खेल सकते हैं या नहीं. लेकिन उनकी हालिया बातों से साफ है कि उम्र और फिटनेस अब उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती है.