प्रधानमंत्री
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (26 मई) को गुजरात दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वो हमदाबाद, बड़ोदरा और भुज में रोड शो भी करेंगे, जिसको लेकर तमाम तरह की तैयारियां की गई गई हैं. खास बात ये है कि इन तैयारियों में ऑपरेशन सिंदूर की झलक भी दिखाई दे रही है. सेना के जवानों की तस्वीरें, सिंदूर और सड़कों को तिरंगे के रंग से सजाया गया है. सभी रूट्स को दुल्हन की तरह सजाया गया है, सड़कों के किनारे तिरंगों के साथ साथ ब्रह्मोस और राफेल की प्रदर्शनी लगाई गई है.
प्रधानमंत्री 26 मई को सुबह 10 बजे बड़ोदरा, दोपहर 2 बजे भुज और शाम 6:30 बजे अहमदाबाद में रोड शो करेंगे. अहमदाबाद में प्रधानमंत्री का रोड शो सरदार वल्लभभाई पटेल इण्टरनेशनल एयरपोर्ट से शुरू होकर इंदिरा ब्रिज तक जाएगा. पीएम के रोड शो की तैयारियों का नजारा देखते ही बन रहा है.
10 हजार महिलाए करेंगी पीएम का स्वागत
भुज में रोड शो के दौरान 10 हजार सिंदूरी महिलाएं भगवा साड़ी पहनकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगी. दरअसल ये ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी और सेनाओं के स्वागत के रूप में किया जा रहा है. प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर पूरे गुजरात में खुशी का माहौल है. ऐसा अनुमान है कि कार्यक्रम में करीब 50000 से भी ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं, इसे लेकर प्रशासन ने खास इंतेजाम किए हैं.
#WATCH | Gujarat | Ahmedabad city gets decked up in preparation for a road show upon PM’s visit to Gujarat on 26 and 27 May. The road show in Ahmedabad will begin at 6:30 PM tomorrow and will be carried out from Sardar Vallabhbhai Patel International Airport to Indira Bridge. pic.twitter.com/SwHoX6UekK
— ANI (@ANI) May 25, 2025
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में…
प्रधानमंत्री के इस हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम के चलते सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं. यातायात रूट्स में बदलाव किए गए हैं.आसपास की सभी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही आम आदमी को कोई परेशानी न हो ट्रैफिक पुलिस इसका पूरा ख्याल रख रही है. पुलिस ने लोगों को परेशानी से बचाने के लिए नए रूट्स की गाइडलाइन जारी की है. एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए भी ट्रैफिक समयसीमा तय की गयी है.
52000 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात…
प्रधानमंत्री मोदी 26 मई को कच्छ में 31 विकास परियोजनाों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. ये गुजरात के विकास के लिए बड़ी सौगात होगी. इन परियोजनाओं में ऊर्जा, सड़क, जल आपूर्ति और बंदरगाह विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं, इन परियोजनाओं से जहां एक तरफ गुजरात विकास की नई रफ्तार पकड़ेगा तो वहीं स्थानीय अर्थव्यवस्था में भी इजाफा होगा. जिससे आम आदमी की जिंदगी में खुशहाली आएगी.