होम छत्तीसगढ़ Weather will remain bad in 16 districts of Chhattisgarh, possibility of rain, Orange and yellow alert issued छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में मौसम रहेगा खराब, आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश; ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी, Chhattisgarh Hindi News

Weather will remain bad in 16 districts of Chhattisgarh, possibility of rain, Orange and yellow alert issued छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में मौसम रहेगा खराब, आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश; ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी, Chhattisgarh Hindi News

द्वारा

बीते दिन के मौसम की बात करें तो सोमवार को दुर्ग सबसे गर्म रहा, यहां का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं सबसे कम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस अम्बिकापुर में रिकॉर्ड किया गया।

छत्तीसगढ़ में मौसम मेहरबान बना हुआ है। गर्मी तो है, लेकिन भीषण गर्मी से राहत है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते 16 जिलों में बारिश और आंधी-तूफान का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है। मंगलवार दोपहर को शाम करीब 4 बजे राजधानी रायपुर में मौसम अचानक बदल गया और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। इससे पहले सुबह कोरबा जिले में अचानक मौसम खराब हुआ और आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई, जिसमें तीन बच्चे झुलस गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, धमतरी, गरियाबंद, जशपुर, सरगुजा, बलरामपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिरने और 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई है। वहीं सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, बालोद, रायगढ़ और जशपुर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है। मौसम विभाग ने यह अलर्ट तीन घंटे के लिए जारी किया गया है। बता दें कि पिछले 15 दिन से हर दिन मौसम में बदलाव हो रहा है और प्रदेश के किसी न किसी जिले में बारिश हो रही है।

आगामी 5 दिनों तक भीषण गर्मी से राहत

मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ के लोगों को अगले 5 दिनों तक गर्मी से राहत रहेगी। इस दौरान प्रदेश के कुछ इलाकों में मेघ गर्जन, आंधी और बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक दक्षिणी छत्तीसगढ़ में बादल गरजने, आंधी चलने तथा मध्यम वर्षा जारी रहने की संभावना है। विभाग ने उत्तर तथा मध्य छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने तथा इसके बाद कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने का पूर्वानुमान लगाया है। मध्य छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है।

बीते दिन की बात करें तो सोमवार को दुर्ग सबसे गर्म रहा, यहां का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं सबसे कम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस अम्बिकापुर में रिकॉर्ड किया गया। एक दिन पहले बालोद, बिलासपुर, गरियाबंद और धमतरी जिले में हल्की बारिश भी हुई।

रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर में तापमान 42 के करीब

रायपुर मौसम केंद्र के मुताबिक एक द्रोणिका बिहार से झारखंड तक 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर फैली हुई है। इस प्रणालियों के प्रभाव से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कुछ जिलों में हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की संभावना भी है। अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि का दौर जारी रहने की संभावना है। रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, बिलासपुर में आकाश आंशिक मेघमय रहेगा और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

आकाशीय बिजली की चपेट में आए तीन बच्चे

कोरबा जिले में आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई है। जिले के कुरूडीह गांव में तीन बच्चे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए, इस दौरान मनीष कश्यप (14 वर्ष) और लोकेश कुमार (13 वर्ष) गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि एक अन्य बालक अचेत हो गया। दो बालकों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। तीनों दोस्त गांव से लगे एक तालाब के पास घूमने गए थे, तभी तेज गर्जना और हल्की बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीनों वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। कुछ देर बाद एक लड़के को होश आया और उसने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी।

राजधानी में कैसा रहेगा मंगलवार का मौसम

मौसम विभाग ने मंगलवार को राजधानी रायपुर में आकाश आंशिक मेघमय रहने तथा गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। इस दौरान शहर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 42 डिग्री सेल्सियस और 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

(रिपोर्ट- संदीप दीवान)

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया