Anant Chaturdashi 2025: गिरिडीह-अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर शनिवार को जैन समाज ने भव्य शोभायात्रा निकाली. बड़ा चौक जैन मंदिर से शुरू हुई यह शोभायात्रा पूरे शहर में से गुजरी. शोभायात्रा निकलते ही माहौल पूरी तरह धार्मिक और भक्तिमय हो उठा. पिछले एक सप्ताह से बड़ा चौक जैन मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान चल रहे थे. इसी के समापन पर शनिवार को नगर भ्रमण की यह शोभायात्रा निकाली गयी. पर्युषण पर्व के समापन पर कई अनुष्ठान किए गए.
शोभायात्रा का हुआ समापन
शोभायात्रा बड़ा चौक से निकलकर मुस्लिम बाजार, गद्दी मोहल्ला और टाउन थाना चौक होते हुए पुनः बड़ा चौक स्थित दिगंबर जैन मंदिर और तेरापंथी कोठी पहुंची. यहां भगवान की विशेष आराधना की गयी. इसके बाद सभी श्रद्धालु क्रमशः अन्य जैन मंदिरों की ओर बढ़े, जहां शोभायात्रा का समापन हुआ. इस अवसर पर समाज के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: Viral Video: प्यासा सांप! नल से पानी पीता देख नहीं होगा यकीन,
वायरल वीडियो देख चौंक जाएंगे
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर अजय कुमार सेठी, महेंद्र सेठी, अशोक पांडेय, संजय जैन, महावीर जैन, पदम बढ़जातिया, नीलम रारा, संगीता शेट्टी, सुमन शाह, विनोद जैन, अविनाश सेठी और दीप्ति बारजातिया सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: GST स्लैब में बदलाव का फैसला आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मील का पत्थर होगा साबित, जमशेदपुर में बोले रघुवर दास
ये भी पढ़ें: झारखंड में मां ने किया अपनी ममता का सौदा, जिगर के टुकड़े को 50 हजार में बेचा, पहुंची सीडब्ल्यूसी की टीम
ये भी पढ़ें: भ्रष्टाचार पर हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर बरसे रघुवर दास, घाटशिला उपचुनाव और BJP प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति पर क्या बोले?
ये भी पढ़ें: झारखंड में पति की हैवानियत, बेरहमी से पत्नी का गला चाकू से रेता, सास-ससुर पर भी किया हमला, फिर कर ली खुदकुशी