Last Updated:
Bihar Chunav 2025 : आरजेडी से बेदखल किये गए तेज प्रताप यादव बिहार की राजनीति में रह-रह कर हिलकोर मार देते हैं जिससे राजनीतिक सरगर्मी तेज हो जाती है. एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा कि है जो सियासी हलचल पैदा कर रहा …और पढ़ें
‘बिहार गठबंधन’ को लेकर तेज प्रताप यादव ने दावा किया है कि यह गठबंधन बिहार की जनता, खासकर बेरोजगार युवाओं की आवाज़ बनेगा. वे खुद को धरातल पर काम करने वाला नेता बताते हुए कहते हैं कि यह लड़ाई व्यवस्था के खिलाफ है और बिहार में बदलाव की नई शुरुआत होगी. तेज प्रताप यादव ने साफ किया कि इस गठबंधन का मुख्य फोकस बेरोजगारी, पलायन और ग्रामीण संकट होंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में हर दिन युवा रोजगार के लिए बाहर जा रहे हैं और राज्य बाढ़ व सुखाड़ से जूझ रहा है. उन्होंने दावा किया कि उनका गठबंधन इन जमीनी मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगा.
राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी का साथ
‘हेलीकॉप्टर नेता’ नहीं, ‘धरातल का नेता’
गठबंधन की घोषणा करने के बाद एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा, कुछ लोग हेलीकॉप्टर से चुनावी काम करते हैं, लेकिन मैं धरातल पर काम करूंगा. बता दें कि तेज प्रताप महुआ सीट से निर्दलीय लड़ने की तैयारी में हैं और हाल में ही अपने भाई तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा पर कटाक्ष कर संकेत दिया था कि अब वह अपनी अलग राजनीतिक राह पकड़ चुके हैं और इस पर आगे बढ़ रहे हैं. यह गठबंधन यादव, मुस्लिम, निषाद और पिछड़े वर्गों के वोट बैंक पर नजर रखेगा. बिहार चुनाव में यह नया फ्रंट छोटे दलों की ताकत से कितना असर डालेगा यह देखना बाकी है.

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें