होम विदेश नॉर्थ कोरिया में अमेरिका के मिशन का खुलासा, 6 साल से छिपा हुआ था इतना बड़ा सच

नॉर्थ कोरिया में अमेरिका के मिशन का खुलासा, 6 साल से छिपा हुआ था इतना बड़ा सच

द्वारा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 30 जून 2019 को दक्षिण कोरिया के डिमिलिटराइज्ड जोन में किम जोंग उन से मुलाकात की थी. (फोटो क्रेडिट- Dong-A Ilbo via Getty Images/Getty Images)

न्यूयॉर्क टाइम्स ने शुक्रवार को बताया कि अमेरिकी नेवी के सील कमांडोज ने 2019 में नॉर्थ कोरिया में सीक्रेट मिलिट्री ऑपरेशन चलाया था. लेकिन कमांडोज ने गलती की वजह से 3 नॉर्थ कोरियाई नागरिकों की मौत हो गई और मिशन फेल हो गया. NYT के मुताबिक, मिशन का टारगेट नॉर्थ कोरिया में एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इंस्टॉल करना था. जिससे अमेरिकी खुफिया एजेंसी किम के कम्युनिकेशन को ट्रैक कर सकें और उनकी बातें सुन सके.

NYT के मुताबिक, यह मिशन इतना जोखिम भरा था कि इसके लिए सीधे राष्ट्रपति की मंजूरी की आवश्यकता थी. हालांकि पत्रकारों ने ट्रंप से शुक्रवार को इस रिपोर्ट के बारे में सवाल पूछे. इस पर ट्रंप ने कहा, ‘मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता. मैं यह बात पहली बार सुन रहा हूं.’

महीनों तैयारी की, लेकिन फेल हुए

रिपोर्ट के मुताबिक, इस मिशन के लिए नेवी सील कमांडोज ने महीनों तैयारी की थी. ये कमांडोज उसी यूनिट से थे, जिसने 2011 में ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था. नेवी सील कमांडोज एक परमाणु पनडुब्बी के जरिए नॉर्थ कोरिया के जलक्षेत्र में दाखिल हुए. यहां से दो मिनी-पनडुब्बियों में बैठकर तट के करीब पहुंचे और फिर तैरकर किनारे पर पहुंचे. इन 8 सील कमांडोज को नॉर्थ कोरिया के बॉर्डर फोर्स को चकमा देना था और कम्युनिकेशन डिवाइस इंस्टॉल करना था.

अमेरिकी कमांडोज को लगा कि वे अकेले हैं, लेकिन तट के पास ही उन्हें एक छोटी नाव दिखी. नाव मिनी-पनडुब्बियों के पास पहुंची. नाव में सवार क्रू मेंबर टॉर्च लिए हुए थे. उनमें से एक शख्स पानी में कूद गया. नेवी कमांडोज को लगा कि मिशन खतरे में पड़ गया है. इसके बाद तट पर मौजूद सीनियर कमांडो ने नाव पर गोलीबारी शुरू कर दी. उसके साथ मौजूद बाकी कमांडोज ने भी ऐसा ही किया.

जब कमांडोज नाव पर पहुंचे तो उन्हें 3 शव मिले. इसमें सवार लोगों के पास कोई बंदूक या वर्दी नहीं थी. नाव सवार सी-फूड और शेलफिश के लिए गोता लगा रहे थे. अमेररिकी कमांडोज ने मृत शवों को फेफड़ों में चाकू से छेद कर दिया, ताकि शव डूब जाएं. मिशन रोक दिया गया और नेवी सील कमांडोज अपनी पनडुब्बी में लौट गए.

ट्रंप-किम की बातचीत के दौरान ऑपरेशन हुआ

यह ऑपरेशन 2019 में ट्रंप और किम की परमाणु वार्ता के दौरान हुआ. ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में किम से 3 बार मुलाकात की थी. दूसरे कार्यकाल में दोनों नेताओं ने एक बार भी मुलाकात नहीं की है. किम नॉर्थ कोरिया के परमाणु हथियार और मिसाइल कार्यक्रमों को बंद करने से इनकार करते रहे हैं. ट्रंप ने हाल ही मे कहा है कि वह इस साल किम जोंग उन से मिल सकते हैं.

नॉर्थ कोरिया ने इस घटना के बारे में बात नहीं की

नॉर्थ कोरिया ने कभी भी इस घटना को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं किया. हालांकि उस इलाके में सैन्य गतिविधियां बढ़ गईं. व्हाइट हाउस ने इस रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. ना ही पेंटागन ने इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है. NYT का कहना है कि ट्रंप प्रशासन ने मिशन से पहले या बाद में कांग्रेस के अहम मेंबर्स को इसकी जानकारी नहीं दी. एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह संघीय कानून का उल्लंघन हो सकता है.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया