Live now
Last Updated:
Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की बयानबाजी जारी है. पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर जमकर हमलावर हैं. इसी बीच तेजस्वी यादव का सासाराम में बड़ा बयान सामने आया.
बिहार चुनाव से जुड़े ताजा अपडेट.
Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार में विधानसभा चुनाव की बयार चल रही है. नेता अपना जनसमर्थन जुटाने जमीन पर उतर रहे हैं. पक्ष-विपक्ष की जुबानी जंग के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया. उन्होंने सासाराम में शुक्रवार को कहा कि- नीतीश सरकार खटारा सरकार है. उन्होंने कहा “गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही उन्हें CM नहीं बनाने की घोषणा कर दी है, नीतीश भाजपा के दलदल में फंस गए हैं.“ इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के नेता रामकृपाल यादव ने बड़ा बयान देते हुए तेजस्वी यादव को पिछलग्गू यादव बताया है.
September 6, 2025 09:00 IST
Bihar Chunav Live: JDU नेता ने बताया तेजस्वी का मतलब
Bihar Chunav Live: जदयू ने तेजस्वी के नाम का मतलब बताया है. उन्होंने तेजस्वी के नाम को डिकोड करते हुए निशाना साधा है. जदयू प्रवक्ता नीरज ने एक्स हेंडल पर पोस्ट किया कि –
T.E.J.A.S.H.W.I. decoded
Troublemaker,
Escapist,
Jealous,
Arrogant,
Selfish,
Hypocrite,
Wasteful,
Incompetent.
यानी सिर्फ़ Total Egotistic।
बिहार को चाहिए काम, न कि ड्रामा।
September 6, 2025 08:51 IST
Bihar Chunav Live: शेखपुरा में साड़ी वितरण
Bihar Chunav Live: शेखपुरा विधायक विजय सम्राट अपने विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं के सम्मान के लिए साड़ी वितरण का आयोजन कर रहे हैं. मुफ्त में साड़ी दी जा रही है. जिसके कारण महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है. राजद विधायक ने कहा कि वोट से सम्मान आप लोगों ने दिया तो विधायक जी महिलाओं को साड़ी देकर सम्मान कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव के पूर्व राजद विधायक अपनी सीट सुरक्षित रखने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं.
September 6, 2025 08:36 IST
Bihar Chunav Live: केरल कांग्रेस के पोस्ट पर बिहार के मंत्री का निशाना
Bihar Chunav Live: केरल कांग्रेस के एक्स पोस्ट पर माफी मांगने के बाद भी बिहार में राजनीति गरमाई है. बिहार के मंत्री संतोष सिंह ने लिखा- ऐसे लोग जो बिहार के अस्मिता और सम्मान के साथ जो खिलवाड़ कर रहे हैं, उनका सुपड़ा साफ होगा न कि बिहार से पूरे भारत से. केरल की संस्कृति और केरल के लोग और केरल के मुख्यमंत्री उनके बारे में बताने के लिए कुछ बाकी रह गया है क्या, मैंने तो कह दिया कि ऐसे लोगों की भारत में जरूरत नहीं है जो पशु की तरह व्यवहार करते हैं वह मानव की तरह व्यवहार ही नहीं करते तो बचा क्या है अब कुछ भी बोलते रहे बोलने से क्या मतलब. बिहार से किसी को मतलब ही नहीं है जब चुनाव आता है तब याद आता है सबको बिहार जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने में किसी को कोई संकोच नहीं है.
September 6, 2025 07:56 IST
Bihar Chunav Live: सीएम नीतीश कुमार आज पहुंचेंगे बक्सर
Bihar Chunav Live: विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दौरे बदस्तूर जारी हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बक्सर जिला पहुंचने वाले हैं. शनिवार को वह बक्सर के राजपुर प्रखंड में विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही राजपुर मध्य विद्यालय खेल मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही महिला कार्यक्रम में शामिल होकर जनसभा को संबोधित करेंगे.
September 6, 2025 07:53 IST
Bihar Chunav Live: तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला
Bihar Chunav Live: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार जनसभाएं कर रहे हैं. बिहार में विधानसभा चुनाव जीतने की जद्दोजहद में वह लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं. अब उन्होंने नीतीश सरकार से 10 सवाल पूछे हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा– दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद करने वाली 20 वर्षों की नीतीश-मोदी और 11 वर्षों की डबल इंजन सरकार से ये महत्वपूर्ण सवाल जरूर पूछना:-
दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद करने वाली 20 वर्षों की नीतीश-मोदी और 11 वर्षों की डबल इंजन सरकार से ये महत्वपूर्ण सवाल जरूर पूछना:- pic.twitter.com/GyLRc7FKCr
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 6, 2025
September 6, 2025 07:45 IST
Bihar Chunav Live: नीतीश के मंत्री महागठबंधन पर साधा निशाना
नीतीश कुमार कैबिनेट में मंत्री विजय चौधरी ने कांग्रेस और राजद पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि- पिछले कुछ दिनों से ऐसा देखा जा रहा है बिहार के लोगों को और खास तौर पर महिलाओं को ठगने और बरगलाने की कोशिश की जा रही है. महागठबंधन और राजद द्वारा माई बहन का फॉर्म छपवा कर गांव की भोली-भाली महिलाओं से उनकी पर्सनल डिटेल ली जा रही है. कानूनन किसी की प्राइवेसी को नहीं कर सकते हैं और ये लोग महिलाओं को ठग कर व्यक्तिगत जानकारी लेकर माई बहन योजना का लाभ देने को कह रहे हैं. कोई भी योजना बनती है तो सबसे पहले योजना बनती है और स्वीकृति मिलती और फिर विभाग के पास जाती है और फिर पत्र छपता है. फिर सरकारी कर्मचारी जाते हैं लाभार्थी के पास. महिलाओं को फरेब का शिकार बनाया जा रहा है और यह विस्मयकारी है.