होम विदेश समझौते से पहले यूक्रेन में एक भी बाहरी सैनिक नहीं बख्शे जाएंगे…पुतिन ने दिया अल्टीमेटम

समझौते से पहले यूक्रेन में एक भी बाहरी सैनिक नहीं बख्शे जाएंगे…पुतिन ने दिया अल्टीमेटम

द्वारा

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन.

आने वाले दिनों में रूस-यूक्रेन के बीच संघर्ष और बढ़ सकता है. इसके संकेत रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हालिया बयान से मिल रहे हैं. दरअसल पुतिन ने साफ चेतावनी दी है कि अगर किसी शांति समझौते से पहले यूक्रेन में विदेशी सैनिक तैनात किए जाते हैं, तो मॉस्को की सेना उन्हें नहीं बख्शेगी. वे रूस के लिए वैध निशाना होंगे.

पुतिन ने यह टिप्पणी रूस के सुदूर पूर्वी शहर व्लादिवोस्तोक में आयोजित ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में की. उनका ये बयान तब आया है जब हाल ही में यूरोपीय नेताओं ने यूक्रेन में पीसकीपिंग फोर्स भेजने की बात कही थी. जहां यूरोपीय देश इसे यूक्रेन की सुरक्षा का हिस्सा मानते हैं, वहीं मॉस्को इसे सीधी जंग की तैयारी समझ रहा है.

क्रेमलिन की शर्तें क्या हैं?

पुतिन ने यह भी खारिज कर दिया कि युद्ध के बाद भी किसी तरह की शांति-रक्षा बल की जरूरत होगी. उन्होंने कहा कि अगर अंतिम शांति समझौता होता है तो रूस उस पर अमल करेगा, लेकिन इसके लिए दोनों पक्षों को सुरक्षा गारंटी चाहिए. राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि किसी भी समझौते के लिए कानूनी रूप से बाध्यकारी दस्तावेज जरूरी होंगे. आप किसी की बात पर यूं ही भरोसा नहीं कर सकते.

मैक्रों और सहयोगी देशों की योजना

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गुरुवार को पेरिस में हुई बैठक के बाद बताया कि 35 देशों के कोएलिशन ऑफ द विलिंग में से 26 देश युद्धविराम के बाद यूक्रेन की सुरक्षा के लिए सैनिक या अन्य बल भेजने को तैयार हैं. यह सैनिक जमीनी, समुद्री या हवाई निगरानी में मदद करेंगे. उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इटली में अम्ब्रोसेट्टी फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षा गारंटी युद्ध खत्म होने के बाद नहीं, बल्कि अभी से लागू होनी चाहिए.

ड्रोन और मिसाइल हमले जारी

एक तरफ रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की सहमति पर विचार हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ दोनों देश एक दूसरे पर हमले किए जा रहे हैं. AP की खबर के मुताबिकरूस ने गुरुवार रात यूक्रेन पर 157 ड्रोन और 7 मिसाइलें दागीं. यूक्रेन की वायुसेना ने बताया कि इनमें से 121 ड्रोन को मार गिराया या जाम कर दिया गया. रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसकी सेना ने भी 92 यूक्रेनी ड्रोन गिराए. वहीं, स्थानीय रिपोर्टों में बताया गया कि मॉस्को से लगभग 200 किलोमीटर दूर रियाज़ान शहर में रोसनेफ्ट तेल रिफाइनरी पर हमला हुआ.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया