उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निषाद पार्टी के नेता संजय निषाद और सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर के बयानों पर टिप्पणी की है. बता दें योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद और ओम प्रकाश राजभर बीते दिनों अलग-अलग वजहों से चर्चा में रहे.
राजभर के घर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के छात्रों और कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. राजभर मामले पर अखिलेश ने प्रतिक्रिया दी है. इस मामले पर मुझे कुछ कहना नहीं है. उनमें थोड़ा सा सम्मान है वो विचार करें.अगर हम बोले तो वो उसको भी कैश करा लेंगे. पंचायत से pwd मिल जायेंगे. हमारे बोलने की भी कीमत ले लेंगे. सरकार की जिम्मेदारी है सुरक्षा देना. हमारे छात्र सभा के लोग इंस्टीट्यूशन में जो हिला हवाली और मान्यता से संबंधित मसले है उसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.
‘मैं लीडर्स को जानता हूं…’
सपा चीफ ने कहा कि मैं लीडर्स को जानता हूं हमारे बोलने का ही कीमत वसूलेंगे. अगर उन लोगों में अगर अगर थोड़ा भी सम्मान है तो विचार करें. लेकिन सवाल ये है कि अगर हम कुछ कह दें तो उसीकी वो डिमांड हो जाएगी. तो हम क्या कर सकते हैं… सरकार है लाभ पहुंचा देगी.
उन्होंने कहा कि कहो उनको(राजभर) पीडब्ल्यूडी मिल जाए. हमारे बोलने से पीडब्ल्यूडी मिल जाए तो हम तो चाहेंगे उन्हें पीडब्ल्यूडी मिल जाए. हम ये चाहते हैं कि पॉजिटिव विचार करें कि पंचायत राज से हट के पीडब्ल्यूडी पहुंच जाएं. हम लोग नेगेटिव नहीं हैं. हम ये चाहते हैं कि जो विभाग उनके पास है विचार करें और पीडब्ल्यूडी ले लें.
निषाद के बयान पर क्या बोले अखिलेश?
योगी सरकार के मंत्री निषाद के बयान पर सपा चीफ ने कहा कि वैल्यू मैं बढ़ने नहीं दूंगा किसी की. एक भी वोट काट नहीं पाएंगे. बीजेपी ने अपने लोग रखवा रखे हुए हैं, क्योंकि वो जानते है उनकी सरकार बचेगी नहीं जानी है. पॉलिटकल लोगों को वोट बनवाना, वोट कटवाना, वोट बढ़वाना, बड़ी जिम्मेदारी दे दी है.
यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू, वोटर लिस्ट में होंगे ये संशोधन, निर्देश जारी