प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को गर्व का प्रतीक बताते हुए हमेशा ही इस राज्य का सकारात्मक पक्ष दुनिया के सामने रखा है. पीएम मोदी ने बिहार के लिए एक खास फुल फॉर्म दिया और प्रत्येक अक्षर के माध्यम से राज्य की विशेषताओं को उजागर किया. इसमें राज्य की समृद्धि, संस्कृति, संसाधन और महत्वाकांक्षा को बताया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए एक विशेष फुल फॉर्म दिया था जिसमें B का अर्थ Bountiful यानी समृद्ध बिहार, I का मतलब Incredible यानी अद्भुत बिहार, H का Honest अर्थ ईमानदार बिहार, A का अर्थ Aspirational यानी महत्वाकांक्षी बिहार और R का अर्थ Resourceful यानी संसाधन संपन्न बिहार होता है.
पीएम मोदी का फुल फॉर्म, बिहार का गौरव
बिहार को लेकर क्या कहा केरल कांग्रेस ने?
तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने क्या कहा था?
सुखपाल सिंह खैरा का ”बिहार बहिष्कार” बयान
इसी तरह पंजाब के कांग्रेस नेता और संगरूर से उम्मीदवार सुखपाल सिंह खैरा ने विवादित बयान दिया था. 18 मई 2024 को खैरा ने एक चुनावी सभा में कहा कि पंजाब में बिहार और उत्तर प्रदेश से आने वाले प्रवासियों के लिए हिमाचल प्रदेश की तरह कानून बनाया जाना चाहिए जो उन्हें कुछ अधिकारों से वंचित करे. इस बयान को पीएम मोदी ने बिहार की एक रैली में “बिहारियों का अपमान” करार दिया और बीजेपी ने इसे कांग्रेस की विभाजनकारी मानसिकता का उदाहरण बताया था.
प्रियंका गांधी की वो हंसी और वो ताली याद है !
सुखविंदर सिंह सुक्खू का ”बिहारियों” पर बयान
कांग्रेस के विवादित बयान देने वाले नेताओं की इस कड़ी में एक नाम हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का भी है. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान के लिए सीएम सुक्खू ने बिहार के निर्माण मजदूरों को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा कि शिमला में बिहारी मजदूरों ने “फ्लोर पर फ्लोर” बनाकर नुकसान पहुंचाया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसे बिहारियों का अपमान बताया और कहा कि बिहार के लोग मजदूरों से लेकर आईएएस और आईपीएस तक राष्ट्र निर्माण में योगदान देते हैं.